TRENDING TAGS :
SSMB29 Update: राजामौली का बड़ा खुलासा : महेश बाबू की फिल्म का पोस्टर इस महीने आएगा सामने
SSMB29 First Look Out On November: राजामौली ने आज खुद ही अपनी फिल्म SSMB29 से जुड़ी शानदार खबर सुनाई है, जिसे सुन दर्शक खुशी से उछल पड़े हैं, आइए बताते हैं।
SSMB29 First Look Out On November (Photo- Social Media)
SSMB29 Update: निर्देशक राजामौली अपनी अगली फिल्म को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बनें हुए हैं, अब तक फिल्म से जुड़ी तमाम तरह की अपडेट सामने आ चुकी है, जिसे सुन दर्शकों की उत्सुकता चार गुना बढ़ गई है। खबर तो यह भी है कि राजमौली अपनी इस फिल्म को बहुत ही बड़े पैमाने पर बना रहें हैं, लेकिन अब तक उनकी ओर से फिल्म पर कुछ भी ऑफशियल अपडेट नहीं दिया गया था, लेकिन अब राजामौली ने आज खुद ही अपनी इस फिल्म से जुड़ी शानदार खबर सुनाई है, जिसे सुन दर्शक खुशी से उछल पड़े हैं, आइए बताते हैं।
SSMB29 का फर्स्ट लुक कब होगा रिवील (SSMB29 First Look Out On November)
आज महेश बाबू के जन्मदिन और रक्षाबंधन के खास मौके पर राजामौली ने अपनी मोस्ट चर्चित फिल्म SSMB29 पर अपडेट दिया है, उन्होंने एक धमाकेदार झलक शेयर की और साथ ही एक नोट जारी कर बताया कि फिल्म का टीजर कब रिवील किया जाएगा। राजामौली द्वारा शेयर किए गए पोस्ट की बात करें तो एक शख्स की बॉडी दिख रही है, उसका चेहरा नहीं दिखाया दे रहा है, सिर्फ गर्दन से लेकर चेस्ट की झलक दिख रही है, जो एक बेहद खास तरह की लॉकेट पहना हुआ है। ये महेश बाबू का लुक बताया जा रहा है, जो अभी आधा ही रिवील किया गया है।
इस झलक को साझा करते हुए राजमौली ने अपने पोस्ट में लिखा, "भारत और दुनियाभर के प्रिय सिनेमा प्रेमियों, साथ ही महेश के फैंस, शूटिंग शुरू हुए काफी समय हो गया है और हम फिल्म के बारे में जानने की आपकी उत्सुकता की सराहना करते हैं। हालांकि, इस फिल्म की कहानी इतनी व्यापक है कि मुझे लगता है कि केवल तस्वीरें या प्रेस कॉन्फ्रेंस ही इसके लिए काफी नहीं। हम आपको एक इस फिल्म की एक खास दुनिया से रूबरू कराने की दिशा पर काम कर रहे है, जो आप नवंबर 2025 में देख सकेंगे। हम इसे शानदार बनाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। आप सभी के पेशेंस के लिए धन्यवाद।"
राजामौली ने महेश बाबू के जन्मदिन पर अनाउंस कर दिया कि SSMB29 की पहली झलक नवंबर महीने में देखने को मिलेगी। बताते चलें कि इस फिल्म में महेश बाबू के साथ ही प्रियंका चोपड़ा भी लीड रोल में हैं, ये एक जंगल एडवेंचर फिल्म होने वाली है। खबर तो यह भी है कि फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन और आर माधवन भी एक अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!