×

Varun Dhawan Film: वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की रिलीज डेट अनाउंस, देखें पोस्टर भी

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Film: वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की रिलीज डेट सामने आ गई है, साथ ही मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया है।

Shivani Tiwari
Published on: 14 July 2025 4:58 PM IST
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Film
X

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Film

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Film: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन पिछले कुछ दिनों से अपनी फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं, हाल ही में फिल्म का पुणे शेड्यूल पूरा किया गया। जहां एक तरफ बॉर्डर 2 फिल्म को लेकर वरुण धवन खबरों में हैं, वहीं दूसरी ओर आज उनकी आने वाली फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है, जी हां!वरुण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की रिलीज डेट सामने आ गई है, साथ ही मेकर्स ने इस फिल्म से वरुण धवन का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया है।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी रिलीज डेट

अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ ही अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) में जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) लीड रोल में हैं। जान्हवी कपूर और वरुण धवन की इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टाली जा चुकी है, और अब अक्टूबर महीने में फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देने को तैयार है।

बता दें कि अभिनेता वरुण धवन ने सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस करते हुए पोस्टर भी रिवील कर दिया है। पोस्टर शेयर करते हुए वरुण धवन ने कैप्शन में लिखा, "सनी संस्कारी की शायरी...ये आंसू है मेरे, समुंदर का जल नहीं, बारिश का क्या भरोसा आज है, कल नहीं.... सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।"

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी स्टार कास्ट

बता दें कि फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ ही सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय, मनीष पॉल और मानिनी चड्ढा जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है। बताते चलें कि वरुण धवन और जान्हवी कपूर की दूसरी फिल्म है, इससे पहले दोनों ने नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल' में साथ काम कर चुके हैं। करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज की जायेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story