×

Ramayana Teaser Review: राम के किरदार में रणबीर कपूर को देख भड़के दर्शक, कहा- बीफ खाने वाला राम...

Ramayana Teaser Review: रामायण मूवी के टीजर में रणबीर कपूर और यश की झलक देखने को मिली, आइए बताते हैं कि टीजर देखने के बाद दर्शकों का क्या कहना है।

Shivani Tiwari
Published on: 3 July 2025 8:14 PM IST
Ramayana Teaser Review
X

Ramayana Teaser Review

Ramayana Teaser Review: निर्देशक नितेश तिवारी की रामायण फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, जबकि फिल्म की रिलीज में अभी एक साल से ज्यादा का समय बचा हुआ है। वहीं आज रामायण मूवी का टीजर जारी किया गया है, जिसके बाद से इस फिल्म की और अधिक चर्चा होने लग गई है। रामायण मूवी के टीजर में रणबीर कपूर और यश की झलक देखने को मिली, आइए बताते हैं कि टीजर देखने के बाद दर्शकों का क्या कहना है।

रामायण मूवी टीजर रिव्यू (Ramayana Movie Review In Hindi)

रामायण मूवी का टीजर सामने आ चुका है, जो बहुत ही बेहतरीन है, टीजर की मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, खास तौर पर रावण के किरदार में साउथ सुपरस्टार यश ने पूरी लाइमलाइट लूट ली है, यश के फेम उन्हें रावण के किरदार में देखने के लिए उतावले हो चुके हैं, रावण के किरदार में यश की महज छोटी सी झलक देख ही दर्शकों का कहना है कि रावण के किरदार में यश एकदम जंच रहें हैं।


वहीं रणबीर कपूर की राम के किरदार में कुछ कम सराहना नहीं की जा रही है, हालांकि रणबीर कपूर को राम के किरदार में देख कुछ दर्शक उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी कर रहें हैं। जी हां! दर्शकों का कहना है कि बीफ खाने वाले को राम के किरदार में नहीं लेना चाहिए था। टीजर देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "कोई भी सनातनी बीफ खाने वाले को सनातनी के रूप में एक्सेप्ट नहीं करेगा।" दूसरे दर्शक ने कहा, "सब कुछ ठीक है, लेकिन रणबीर राम के किरदार में सूट नहीं हो रहा, बीफ खाने वाला है ये।" तीसरी ने लिखा, "बीफ खाने वाला अब राम बनेगा।" वहीं किसी ने कहा रणबीर की जगह किसी और को लेना चाहिए था, इसी तरह बहुत से दर्शक रणबीर कपूर के राम बनने पर नाराजगी जता रहें हैं।


बता दें कि रणबीर कपूर खुलेआम ये बात स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें बीफ बहुत पसंद है, हालांकि रामायण फिल्म की शूटिंग करने से पहले उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने नॉनवेज खाना छोड़ दिया है, वे शराब भी नहीं पीते, उन्होंने सिगरेट भी छोड़ दी है और अब देर रात पार्टियों का भी हिस्सा नहीं बनते, रणबीर ने कहा था कि खुद को राम के किरदार में ढालने के लिए उन्होंने खुद में इतना बदलाव किया है।




Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story