TRENDING TAGS :
Jana Nayagan Teaser: थलपति विजय की जन नायगन का दमदार टीजर, एक्शन देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Thalapathy Vijay Film Jana Nayagan Teaser: थलपति विजय की मच अवेटेड फिल्म जन नायगन का टीजर जारी कर दिया गया है, जो बहुत ही दमदार है, आइए दिखाते हैं।
Thalapathy Vijay Film Jana Nayagan Teaser
Thalapathy Vijay Film Jana Nayagan Teaser: साउथ सुपरस्टार थलपति विजय अपनी मच अवेटेड फिल्म जन नायकन को लेकर सुर्खियों में छाएं हुए हैं, इस फिल्म को लेकर उनके फैंस के बीच जबरदस्त होड़ मची हुई है, क्योंकि विजय के करियर की ये आखिरी फिल्म होने वाली है, जी हां! थलपति विजय इस फिल्म की रिलीज के बाद फिल्मी दुनिया से संन्यास ले लेंगे। थलपति विजय का आज जन्मदिन है, विजय आज अपना 51वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहें हैं, इस खास मौके पर उनके फैंस को शानदार तोहफा मिला है। दरअसल उनकी मच अवेटेड फिल्म जन नायगन का टीजर जारी कर दिया गया है, जो बहुत ही दमदार है, आइए दिखाते हैं।
थलपति विजय की जय नायगन का टीजर (Jana Nayagan Film Teaser Release)
थलपति विजय की फिल्म जय नायगन की रिलीज में अभी कई महीने बचे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी इस फिल्म को लेकर अभी से ही फैंस और दर्शकों के बीच जबरदस्त हाइप बनी हुई है। आज विजय के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर लॉन्च कर दिया गया है, जो इतना धांसू है कि दर्शकों के होश उड़ गए हैं।
जय नायगन फिल्म के टीजर में थलपति विजय की झलक देखने को मिल रही है, वे जबरदस्त एक्शन करते दिख रहें हैं। 1 मिनट 5 सेकंड के टीजर में मार धाड़ खून खराबा देखने को मिल रहा है, खासतौर पर विजय जिस तरह के स्टंट करते दिखे उसे देख दर्शक इंप्रेस हो गए हैं, कमेंट कर दर्शक टीजर की जमकर तारीफ कर रहें हैं।
कब रिलीज होगी Jana Nayagan (Jana Nayagan Release Date)
साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की लास्ट फिल्म Jana Nayagan का निर्देशन एच. विनोथ ने किया है, रॉकस्टार अनिरुद्ध इस फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं, वहीं फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस के वेंकट के. नारायण ने किया है जबकि सह-निर्माता जगदीश पलानीसामी और लोहित एन.के हैं। थलपति विजय के साथ ही इस फिल्म में पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, प्रियमणि, नारायण जैसे बेहतरीन एक्टर्स नजर आएंगे। ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge