TRENDING TAGS :
Gyanvapi Files: फाइल्स’ बनी ‘उदयपुर फाइल्स’: दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित फिल्म अब 11 जुलाई को आएगी सिनेमाघरों में
Gyanvapi Files: फिल्म निर्माता अमित जानी ने शनिवार को बताया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी तो दी, लेकिन एक शर्त के साथ—फिल्म का नाम बदला जाए।
Gyanvapi Files
Gyanvapi Files: जिस फिल्म को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ था, वह अब आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है—लेकिन नए नाम के साथ। ‘ज्ञानवापी फाइल्स: अ टेलर’s मर्डर स्टोरी’ अब ‘उदयपुर फाइल्स: कन्हैयालाल टेलर मर्डर’ के नाम से 11 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।फिल्म निर्माता अमित जानी ने शनिवार को बताया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी तो दी, लेकिन एक शर्त के साथ—फिल्म का नाम बदला जाए। बोर्ड का कहना था कि "ज्ञानवापी" से जुड़ा मामला अभी अदालत में विचाराधीन है, इसलिए टाइटल से विवाद भड़क सकता है।
जानी ने बताया, “9 मई को हमारी पहली स्क्रीनिंग हुई थी, लेकिन बोर्ड टाइटल और कुछ दृश्यों को लेकर सख्त रुख अपनाए हुए था। हमें कुछ कट्स लगाने पड़े और आखिरकार नाम बदलकर ‘उदयपुर फाइल्स’ करने के बाद 20 जून को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया।”फिल्म का कथानक 2022 में उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या पर आधारित है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था। निर्माता का दावा है कि यह फिल्म सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि उस मानसिकता की पड़ताल करती है जो समाज में कट्टरपंथ को बढ़ावा देती है।
जानी कहते हैं, “हमारे लिए यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक संदेश है। हमने संवेदनशीलता का पूरा ध्यान रखा है, लेकिन सच्चाई से समझौता नहीं किया है।”अब यह फिल्म 27 जून के बजाय 11 जुलाई को देशभर में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लॉन्च किया जाएगा।देखना दिलचस्प होगा कि ‘उदयपुर फाइल्स’ दर्शकों के दिल को कितना झकझोर पाती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!