TRENDING TAGS :
Hari Hara Veera Mallu Trailer: जब हिंदू बने रहने की कीमत चुकानी पड़ी, हरी हर वीरा मल्लू का ट्रेलर
Hari Hara Veera Mallu Trailer Review: पवन कल्याण की फिल्म हरी हर वीरा मल्लू का ट्रेलर जारी, जानिए कैसा है ट्रेलर
Hari Hara Veera Mallu Trailer Review (Image Credit-Social Media)
Hari Hara Veera Mallu Trailer: पावर स्टार पवन कल्याण के फैंस बहुप्रतीक्षित पैन-इंडियन फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1-तलवार बनाम आत्मा' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 24 जुलाई, 2025 को दुनियाभर के स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। इस मौके पर मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म के ट्रेलर को कल पवन कल्याण ने देखा था। जिसका वीडियो भी जारी किया गया है। आज मेकर्स ने हरी हर वीरा मल्लू का ट्रेलर जारी कर दिया है। चलिए जानते हैं कैसा है हरी हर वीरा मल्लू का ट्रेलर
हरी हर वीरा मल्लू का ट्रेलर रिव्यू (Hari Hara Veera Mallu Trailer Review In Hindi)-
पवन कल्याण की फिल्म हरी हर वीरा मल्लू का ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया है। हिंदू बनकर जीने के लिए टैक्स देने का समय आ गया है। यह समय है जब इस देश की मेहनत को बादशाह के पैरों तले कुचला जा रहा है। यह समय है जब प्रकृति एक हीरो के लिए पानी बरसा रही है। इन डायलॉग्स से इस ट्रेलर की शुरुआत होती है। ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि यह 17वीं सदी के मुगल साम्राज्य औरंगजेब के समय की फिल्म है। इसमें पवन कल्याण वीरमल्लू नाम के योद्धा की भूमिका में नजर आने वाले हैं। हरी हर वीरा मल्लू का ट्रेलर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया है। उनका ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
फिल्म में निधि अग्रवाल मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जबकि बॉबी देओल, नासिर, नरगिस फाखरी, अनुपम खेर, सुब्बाराजू, सुनील, विक्रमजीत विर्क, नोरा फतेही और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ज्योति कृष्णा के साथ कृष जगरलामुडी ने किया है। ए. दयाकर राव द्वारा निर्मित, फिल्म का संगीत एम.एम. ने दिया है। कीरावनी, जिसमें मनोज परमहंस सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं और थोटा तारानी प्रोडक्शन डिजाइनर हैं। पूर्वाह्न। रत्नम फिल्म प्रस्तुत कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!