TRENDING TAGS :
Dhurandhar Teaser: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का टीजर इस खास अवसर पर होगा रिलीज
Dhurandhar Teaser Release Date: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का टीजर कब रिलीज होगा इस पर आया अपडेट, पढ़े पूरी खबर
Dhurandhar Teaser Release Date (Image Credit- Social Media)
Dhurandhar Teaser Release Date: उर्री के निर्माता आदित्य धर एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए बेताब हैं। इस बार आदित्य धर बॉलीवुड के कई सारे फेमस चेहरों के साथ वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में हैं। तो वहीं इनके अलावा संजय दत्त और अन्य अभिनेता भी धुरंधर फिल्म में नजर आने वाले हैं। जबसे Dhurandhar Movie की शूटिंग शुरू हुई है। उस समय से धुरंधर फिल्म की कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। तो वहीं अब जाकर दर्शकों को ऑफिशियल तौर पर Dhurandhar मूवी की पहली झलक इस खास अवसर पर देखने को मिलने वाली है।
धुरंधर मूवी फर्स्ट ग्लिम्प्स रिलीज डेट (Dhurandhar First Glimpse Release Date)-
वर्तमान में लगातार फिल्मांकन कर रहे रणवीर सिंह ने खुद को 1970 और 80 के दशक की जासूसी की दुनिया में पूरी तरह से डुबो दिया है। फिल्म में संजय दत्त, यामी गौतम, आर.माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार कलाकार हैं- ये सभी स्क्रीन पर अपनी अनूठी उपस्थिति के लिए जाने जाते हैं। इस तरह के कलाकारों के साथ, धुरंधर सबसे प्रतीक्षित थ्रिलर में से एक बनने जा रही है।
राजनीतिक रूप से अस्थिर भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित, धुरंधर की कहानी उस दौर में सामने आती है जिसे कई लोग रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (R&AW) का स्वर्णिम काल मानते हैं। यह फिल्म देशभक्ति, व्यक्तिगत बलिदान और कठोर यथार्थवाद का एक मादक मिश्रण पेश करती है, जो उच्च-दांव वाले एक्शन और भावनात्मक रूप से भरे नाटक में लिपटी हुई है।
फिल्म में संजय दत्त, यामी गौतम, आर.माधवन और आर.माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार हैं- ये सभी स्क्रीन पर अपनी अनूठी उपस्थिति के लिए जाने जाते हैं। इस तरह के कालकारों के साथ, धुरंधर सबसे प्रतीक्षित थ्रिलर में से एक बनने जा रही है।
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का फर्स्ट ग्लिम्प्स यानि टीजर 6 जुलाई 2025 को यानि उनके जन्मदिन के अवसर पर रिलीज किया जाएगा।
लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स की तरफ से किसी प्रकार का अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge