Maalik Trailer Release Date: राजकुमार राव की मालिक मूवी का ट्रेलर जानिए कब होगा रिलीज

Maalik Movie Trailer Release Date: आइए जानते हैं कि मालिक मूवी का ट्रेलर किस दिन और कहां लॉन्च किया जाएगा।

Shivani Tiwari
Published on: 29 Jun 2025 12:41 PM IST
Maalik Trailer Release Date: राजकुमार राव की मालिक मूवी का ट्रेलर जानिए कब होगा रिलीज
X

Maalik Movie Trailer Release Date: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म मालिक को लेकर खबरों में बनें हुए हैं, फिल्म की रिलीज में दो हफ्तों से भी कम का समय रह गया है, प्रमोशन धड़ल्ले से किया जा रहा है और अब इसी बीच राजकुमार राव ने अनाउंस कर दिया है कि मालिक मूवी का ट्रेलर रिलीज कब किया जाएगा, जी हां! आइए जानते हैं कि मालिक मूवी का ट्रेलर किस दिन और कहां लॉन्च किया जाएगा।

मालिक मूवी का ट्रेलर कब होगा लॉन्च (Maalik Movie Trailer Launch)

राजुकमार राव की फिल्म मालिक मूवी का टीजर इसी महीने की शुरुआत में जारी किया गया था, जिसे देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे, राजकुमार राव का इस फिल्म में बेहद खतरनाक अंदाज नजर आने वाला है। मालिक मूवी का टीजर और गाना जारी करने के बाद मेकर्स अब ट्रेलर लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। जी हां! राजकुमार राव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे ट्रेलर रिलीज डेट से पर्दा उठा रहे हैं।

राजकुमार राव वीडियो में हाथ जोड़कर कहते हैं - बड़ों को प्रणाम और छोटों को प्यार। आपको तो पता ही होगा, मालिक आ रही है 11 जुलाई को सिनेमाघरों में, टीजर पसंद आया आपको? गाने भी अच्छे लगे..तो अब समय आ गया है कि आपको मालिक की दुनिया का ट्रेलर दिखाएं, लेकिन समस्या ये है कि ट्रेलर लॉन्च करें तो करें कहां कलकत्ता, बंबई, दिल्ली, लखनऊ, पटना, कानपुर या कहीं और। एक काम करते हैं, मालिक का ट्रेलर मालिक के थिएटर में ही लॉन्च करते हैं, लेकिन आप सब के साथ, तो डन रहा, आप सभी आमंत्रित हैं मालिक के साथ मालिक की दुनिया का झलक देखने के लिए, तय है 1 जुलाई को, आइएगा जरूर। बहुत मजा आएगा।

कब रिलीज होगी मालिक फिल्म(Maalik Movie Ki Kahani)

राजकुमार राव की फिल्म मालिक का ट्रेलर 1 जुलाई को रिलीज किया जाएगा, फैंस और दर्शकों की उत्सुकता देखते बन रही है। बता दें कि फिल्म मालिक एक्शन और थ्रिल से भरपूर होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर पुलकित ने किया है, वहीं राजकुमार राव के साथ फिल्म में अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आयेंगी। मानुषी फिल्म में उनकी पत्नी का रोल निभाएंगी। फिल्म 11 जुलाई को बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस अपने उसी पैशन को फॉलो करते हुए आज यहां तक पहुंचीं हूं, मनोरंजन जगत में 6 सालों से काम कर रही हूं। Newstrack से जुड़ने से पहले First India में काम कर चुकीं हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!