TRENDING TAGS :
July Movie Releases 2025: गैगेंस्टर ड्रामा से लेकर लव-स्टोरी तक ये फिल्में रिलीज होंगी जुलाई में
July Upcoming Movies 2025: जुलाई के महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों के लिस्ट बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक रिलीज होंगी एक से एक बेहतरीन फिल्में
July Movie Releases 2025 (Image Credit- Social Media)
July Movie Releases 2025: जून का महीना खत्म होने वाला है। और इस महीने अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान तक बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज हुई हैं। जिसको दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है। तो वहीं अब जाकर जुलाई का महीना आने वाला है। इस महीने भी कई सारे सुपरस्टार्स की फिल्में रिलीज होगी। जिसमें अजय देवगन से लेकर राजकुमार राव और सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम शामिल है। चलिए जुलाई के महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में जानते हैं।
जुलाई में रिलीज होने वाली फिल्में (Upcoming Movies Release July 2025)-
जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ मूवी (Jurassic World Rebirth Movie)-
जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ मूवी भी जुलाई के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये 4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।
मेट्रो इन दिनों मूवी (Metro In Dino Movie)-
अनुराग बासु की फिल्म मेट्रो इन दिनों वसु की लाइफ इन ए मेट्रो का सीक्वल है। इस फिल्म में सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन, अली फजल, फातिमा सना शेख है। ये फिल्म भी 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मालिक मूवी (Maalik Movie)-
राजकुमार राव की फिल्म मालिक एक गैगेंस्टर ड्रामा है। इस फिल्म के निर्देशक पुलकित ने किया है। और इसका निर्माण स्पष्ट रूप से कुमारानी और जय शेवक्रमानी ने किया है। मालिक मूवी में राजकुमार राव एक महत्वपूर्ण भूमिका में है। जोकि इलाहाबाद का रहने वाला है। फिल्म में वह गरीब पैदा हुए हैं। लेकिन अपनी प्रतिभाओं के कारण अंडरवर्ल्ड में एक नाम बन जाता है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।
सुपरमैन मूवी (Superman Movie)-
हॉलीवुड की फिल्म सुपरमैन एक बार फिर से वापसी करने को तैयार है। फिल्म सिनेमाघरों में 11 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।
आँखों की गुस्ताखियां मूवी (Aankhon Ki Gustaakhiyan Movie)-
विक्रांत मैसी इस फिल्म में एक दृष्टहीन संगीतकार का किरदार निभाएंगे। ये फिल्म 11 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।
सरबाला जी मूवी (Sarbala Ji Movie)-
एमी विर्क और गिप्पी गेरवाल की फिल्म जिसमें शरगुन मेहता लीड रोल में हैं। ये एक पंजाबी फिल्म है जोकि 18 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।
परम सुंदरी मूवी (Param Sundari Movie)-
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी जोकि एक लव-स्टोरी पर आधारित है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।
सन ऑफ सरदार 2 मूवी (Son Of Sardaar 2 Movie)-
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 भी जुलाई के महीने में ही रिलीज होगी। फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। जिसमें फिल्म की कास्ट से परिचित कराया गया है। फिल्म के टीजर में जबरदस्त पागलपन देखने को मिला है। फिल्म सिनेमाघरों में 25 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge