TRENDING TAGS :
Rajkummar Rao निभाएंगे Sourav Ganguly का किरदार, जाने कब तक रिलीज हो सकती है फिल्म
Rajkummar Rao Sourav Ganguly Biopic: श्रीकांत के बाद राजकुमार राव एक और बॉयोपिक में आएंगे नजर निभाएंगे सौरभ गागुंली का किरदार
Rajkummar Rao New Movie Sourav Ganguly Biopic (Image Credit- Social Media)
Rajkummar Rao New Movie: राजकुमार राव की बैक टू बैक इस साल कई सारी फिल्में आने वाली है। जिसमें उनकी हालहि में आई फिल्म भूल चूक माफ थी। जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। तो वहीं जुलाई के महीने में Rajkummar Rao की मालिक आने वाली है। इन सबके बीच Rajkummar Rao ने अपने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने कंफर्म कर दिया है कि वो सौरभ गांगुली की बॉयोपिक पर काम करेंगे।
राजकुमार राव की नई फिल्म सौरव गांगुली की बॉयोपिक (Rajkummar Rao New Movie Sourav Ganguly)-
राजकुमार राव ने आखिरकार महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि वह आगामी बॉयोपिक में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की भूमिका निभाएंगे। हालहि में NDTV से बातचीत में Rajkummar Rao ने कहा-अब जब दादा ने यह कह दिया है, तो मैं भी इसे आधिकारिक कर देता हूँ- हाँ, मैं उनकी बॉयोपिक में उनका किरदार निभा रहा हूँ। उन्होंने आगे कहा," मैं उनकी बायोपिक में उनका किरदार निभा रहा हूँ। उन्होंने आगे कहा," मैं नर्वस हूँ, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन यह बहुत मजेदार होने वाला है।"
कास्टिंग को लेकर अटकलें कुछ समय से चल रही थी, रणवीर कपूर और आयुष्मान खुराना जैसे नामों पर विचार किया जा रहा था। हालांकि, यह गांगुली ही थे। जिन्होंने हालहि में पीटीआई में एक इंटरव्यू में कहा, " मुझे लगता है कि सही व्यक्ति यह कर रहा है..मैं उसकी हर चीज में मदद करूंगा।
गांगुली ने फिल्म के निर्माण की समयसीमा पर भी अपडेट दिया है। यह अच्छी चल रही है। यह अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी। शूटिंग जनवरी में शुरू होगी। प्री-प्रोडक्शन कहानी लेखन और स्क्रिप्टिंग में बहुत समय लगता है। शूटिंग में और फिर प्रोडक्शन में समय लगता है। अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर Rajkummar Rao कथित तौर पर इस भूमिका के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहे हैं। यही नहीं राजकुमार राव बंगाली सीख रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge