TRENDING TAGS :
Kannappa Collection Day 1: अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा हिट या फ्लॉप, जाने कलेक्शन
Kannappa Box Office Collection Day 1: अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नप्पा ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कलेक्शन किया जानिए
Kannappa Collection Day 1 (Image Credit- Social Media)
Kannappa Collection Day 1: विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा जोकि काफी लंबे समय से लगातार रिलीज के लिए सही समय का इंतजार कर रही थी। आज जाकर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी इंतजार था। क्योंकि ये फिल्म पहले पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी। लेकिन किसी कारण वश नहीं रिलीज हो पाई है। कन्नप्पा मूवी की कहानी पौराणिक कथाओं पर आधारित है। तो वहीं फिल्म को देखने वालों ने फिल्म की तुलना कंतारा से की है इसके साथ ही दिल छू लेने वाली कहानी बताई है। चलिए जानते हैं कन्नप्पा मूवी ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है।
कन्नप्पा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Kannappa Box Office Collection Day 1)-
कन्नप्पा मूवी के कलेक्शन के बारे में जानने से पहले फिल्म की कहानी पर एक नजर डालते हैं। Kannappa वीरता और विश्वास की कहानी है। फिल्म की दूसरी शताब्दी में सेट की गई है। थिनाडु अपने पिता नाथनाथ द्वारा शासित एक गांव में रहता है। एक बच्चे के रूप में थिनाडु ने अपने दोस्त की बलि गांव को बीमारी से बचाने के लिए दे दी थी। जिसके बाद उसने भगवान में रूचि खो दी थी। एक दिन जब वह शिकार के अभियान पर होता है। थिनाडु की मुलाकात नेमाली से होती है। वह पड़ोसी जनजाति से ताल्लुक रखती है। और वो उससे प्यार करव् लगती है इस तथ्य के बावजूद कि वह एक कट्टर भगवान शिव भक्त है। इस बीच एक खूंखार योद्धा, कलमुखा अपने भाई और कुछ सैनिकों को बुरी नीयत से वायुलिंगम भेजता है। भाई और सैनिक थिनाडु के हेलमेट की महिलाओं का अपहरण मरने से पहले भाई चेतावनी देता है कि उसका भाई एक लाख लोगों की सेना के साथ आएगा और उसके गांव और आस-पास के गांवों पर हमला करेगा। नाथनाथ जंगल में आस-पास के गांवों के प्रमुखों को बुलाता है और एकजुट होने के लिए कहता है। थिनाडू को गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए चुना जाता है। लेकिन उसकी गैर-धार्मिक मान्यताएँ एक दरार पैदा करती है। आगे चलकर कैसे थिनाडू भगवान शिव का परम भक्त बन जाता है। ये सब जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
फिल्म में अक्षय कुमार से लेकर प्रभास और मोहनलाल जैसे बड़े-बड़े एक्टर कास्ट किए हैं। तो वहीं फिल्म की कहानी भी काफी भावनात्मक बताई जा रही है। जिसकी वजह से कहीं ना कहीं इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को ठीक-ठाक भीड़ आज सिनेमाघरों की तरफ दिखाई दी है। यदि कन्नप्पा मूवी के पहले दिन के कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अब तक 8 करोड़ रूपए (Kannappa Collection Day 1) का कलेक्शन कर लिया है। आने वाले समय में बढ़ भी सकता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge