TRENDING TAGS :
Kannappa Movie: टेक्नोक्रेट बना शिव भक्त ! 'कन्नप्पा' फेम विष्णु मांचू की पढ़ाई की कहानी जानकर चौंक जाएंगे आप
Vishnu Manchu: एक्शन, आस्था और बेहतरीन विजुअल्स से भरपूर फिल्म 'कन्नप्पा' में विष्णु मांचू ने शिव भक्त की भूमिका को जीवंत कर दिया है। आइए जानते हैं विष्णु मांचू की पढ़ाई और करियर के बारे में।
Kannappa movie review
Kannappa Movie Vishnu Manchu: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जो अब हिंदी बेल्ट के लोगों के बीच काफी चर्चा में हैं। विजय सेतुपति, ऋषभ शेट्टी के बाद अब लोग हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कन्नप्पा’ के एक्टर विष्णु मांचू की खूब चर्चा हो रही है। शिवभक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित फिल्म ‘कन्नप्पा’ ने अपनी रिलीज के साथ ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया है। यह फिल्म एक ऐसे शिकारी की कहानी है जो भगवान शिव का ऐसा भक्त बनता है कि अपनी दोनों आंखें तक भक्ति में अर्पित कर देता है। फिल्म में भक्ति का भाव, एक्शन, और शानदार VFX का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है।कहानी का निर्देशन बेहद प्रभावशाली ढंग से किया गया है। पौराणिक पृष्ठभूमि और भावनात्मक गहराई के साथ फिल्म दर्शकों को भावुक कर देती है।इस फिल्म में विष्णु मांचू की परफॉर्मेंस से लोग काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने अपने अभिनय और डायलॉग डिलीवरी से लोगों का ध्यान खींचा है।
स्टारकिड हैं विष्णु मांचू
विष्णु मांचू साउथ के फिल्मी बैकग्राउंड से बिलॉन्ग करते हैं। उनके पिता मोहन बाबू काफी समय से साउथ इंडस्ट्री में सक्रीय हैं और अभी भी फिल्मों में नज़र आते हैं। साथ ही वह कन्नप्पा मूवी के प्रोड्यूसर भी हैं।
विष्णु मांचू की एजुकेशन
विष्णु मांचू न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता हैं, बल्कि उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी मजबूत रही है। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई हैदराबाद के पैटन स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने श्री विद्यनिकेतन इंजीनियरिंग कॉलेज, तिरुपति से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की।कॉलेज के दिनों से ही विष्णु को अभिनय और खेलों में रुचि थी। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने थिएटर में भी हिस्सा लिया और वहीं से उनके अभिनय करियर की नींव पड़ी।
पहली फिल्म के लिए मिला फिल्मफेयर अवार्ड
विष्णु मांचू के करियर की शुरूआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में हुई थी। उन्होंनी मात्र 4 साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में काम करके अपने फिल्मी करियर की शुरूआत कर दी थी। साल 2003 में 24 साल की उम्र में विष्णु मांचू ने अपना लीड डेब्यू कर लिया था। उनकी फिल्म का टाइटल भी विष्णु ही था और इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
फिल्म की कुछ खास बातें
कन्नप्पा फिल्म का निर्देशन मूकुंदा कुमार ने किया है और इसे विष्णु मांचू ने खुद प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विष्णु के साथ-साथ प्रभास, मोहनलाल और काजल अग्रवाल जैसे बड़े सितारे भी नज़र आते हैं। यह फिल्म तेलुगू में बनी है लेकिन इसे हिंदी, तमिल और अन्य भाषाओं में भी डब किया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge