TRENDING TAGS :
Kannappa Twitter Review: दिल को छू लेने वाली भगवान शिव के अनन्य भक्त कन्नप्पा की कहानी, जाने कैसी है
Kannappa Movie Reivew: अक्षय कुमार और प्रभास की फिल्म कन्नप्पा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, चलिए जानते हैं कैसी है फिल्म
Kannappa Twitter Review (Image Credit-Social Meda)
Kannappa Movie Review: टॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म कन्नप्पा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार था। क्योंकि इस फिल्म की रिलीज डेट में लगातार बदलाव किया जा रहा था। अब जाकर फाइनली आज ये फिल्म दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिली है। इस फिल्म में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सुपरस्टार्स को कास्ट किया गया है। तो वहीं ये फिल्म (Kannappa Movie) भगवान शिव के भक्तों के लिए काफी खास होने वाली है। क्योंकि उनके अनन्य भक्त कन्नप्पा जी की कहानी को अब पूरी दुनिया जानेगी। चलिए जानते हैं कैसी है अक्षय कुमार की फिल्म कन्नप्पा
कन्नप्पा ट्वीटर रिव्यू (Kannappa Twitter Review In Hindi)-
कन्नप्पा मूवी (Kannappa Movie) आज ग्रैंड लेवल पर रिलीज हो गई है। विष्णु मंचू के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर बनी इस फिल्म को शुरूआत से ही अच्छी उम्मीदें मिल रही थीं। डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास, मोहनलाल, मोहन बाबू, अक्षय कुमार जैसे सीनियर और बेहतरीन कास्ट को शामिल किया गया है।
फिल्म लंबे इंतजार के बाद रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी इमोशन, भक्ति और बलिदान से भरपूर है। ये भारत के पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में भगवान शिव के अनन्य भक्त कन्नप्पा जी की कहानी को दर्शाया गया है। दिखाया गया है कि कैसे एक नास्तिक व्यक्ति भगवान शिव का अनन्य भक्त बन गया। इनकी कहानी को उत्तर भारत में बहुत कम लोग जानते थे। लेकिन अब इस फिल्म के माध्यम से कन्नप्पा जी की कहानी को पूरी दुनिया जानेगी।
कन्नप्पा मूवी (Kannappa Movie) को लेकर एक्स यानि ट्वीटर पर रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। विष्णु मंचू ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन अभिनय किया है। साथ ही गेस्ट रोल में प्रभास की सामूहिक एंट्री ने रोंगटे खड़े कर दिए हैं। और मोहनलाल का किरदार सबसे बड़ा सरप्राइज साबित हुआ है। फिल्म में इमोशन, क्लाइमेक्स हर एक चीज कमाल की है। ट्वीटर पर इसे 5 में से 3.5 स्टार मिले हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!