TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 के इस खिलाड़ी को सपोर्ट कर रहें Bigg Boss 18 विनर करणवीर मेहरा
Karanveer Mehra Zeishan Quadri: करणवीर मेहरा बिग बॉस 19 में किसे कर रहें सपोर्ट, आइए जानते हैं|
Karanveer Mehra Supporting Zeishan Quadri (Photo- Social Media)
Bigg Boss 18 Winner Karanveer Mehra: बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है, इसी के साथ ही दर्शक अभी से ही अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने में जुट चुके हैं, बिग बॉस का ये सीजन बहुत ही जबरदस्त है, पहले ही दिन से घर में बवाल मच चुका है, वहीं अब वीकेंड के वॉर में सलमान खान कुछ खिलाड़ियों को अपने निशाने पर भी लेने वाले हैं, इन सबके बीच हम आपको बताने वाले हैं कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 Winner) की ट्रॉफी जीत चुके करणवीर मेहरा बिग बॉस 19 के किस खिलाड़ी को सपोर्ट कर रहें हैं।
करणवीर मेहरा बिग बॉस 19 में किसे कर रहें सपोर्ट (Karanveer Mehra Supporting Zeishan Quadri)
बता दें कि बिग बॉस सीजन 18 की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने जीती थी, उन्होंने विवियन डिसेना को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस 18 की ट्रॉफी पर अपना कब्जा किया था, वहीं अब करणवीर मेहरा ने बताया है कि वे बिग बॉस 19 में किस खिलाड़ी को विनर (Bigg Boss 19 Winner) बनते देखने चाहते हैं। दरअसल करणवीर मेहरा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बिग बॉस 19 के एक खिलाड़ी के साथ नजर आ रहें हैं, करणवीर मेहरा जिस खिलाड़ी के साथ हैं, उनका नाम जीशान कादरी है।
बिग बॉस 19 खिलाड़ी जीशान कादरी के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें उनके साथ करणवीर मेहरा नजर आ रहें हैं, करणवीर मेहरा जीशान कादरी को सपोर्ट करते हुए कह रहें हैं, "ये मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं जीशान, गैंग्स ऑफ वासेपुर के राइटर...ये बिग बॉस 19 में जा रहें हैं, वैसे तो ये नॉमिनेट होंगे नहीं, लेकिन अगर किसी ने कर दिया तो वोट देकर भाई को बचा लेना और बिग बॉस जीता देना, जैसे आपने मुझे जिताया था, बहुत बहुत धन्यवाद।" करणवीर मेहरा और जीशान कादरी का ये वीडियो वायरल हो रहा है, और साथ ही यह भी पता चल चुका है कि करणवीर मेहरा अपने दोस्त जीशान कादरी को ही सपोर्ट करने वाले हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


