TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 में अभिषेक बजाज और शहबाज के बीच हुई मारपीट, मिलेगी दोनों को सजा
Bigg Boss 19 Live Update: बिग बॉस 19 के घर में कंटेस्टेंट के बीच हुई फिजिकल फाइट अभिषेक बजाज और शहबाज दोनों आपस में भीड़े
Bigg Boss 19 Abhishek Bajaj And Shehbaz Badesha Fight (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Live Update: बिग बॉस 19 भारत का सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रियलटी शो में से एक है। दिन-प्रतिदिन शो की टीआरपी गिरती जा रही है। जिसके पीछे की वजह एमएक्स प्लेयर के शो राइज एंड फॉल को बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि राइज एंड फॉल की वजह से बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) की टीआरपी गिर रही है। तो वहीं इन सबके बीच जहाँ इस वीकेंट के वॉर पर सलमान खान की जगह फराह खान और जॉली एलएलबी 3 की कास्ट ने वीकेंट के वॉर पर होस्टिंग की कुर्सी संभाली और इस वीक दो कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता देखना पड़ा। तो वहीं अब जाकर Bigg Boss 19 को लेकर एक और अपडेट सामने आया है। बता दे कि अभिषेक बजाज और शहबाज के बीच फिजिकल फाइट हो गई है।
बिग बॉस 19 अभिषेक बजाज और शहबाज बादशाहे के बीच हुई फाइट (Bigg Boss 19 Abhishek Bajaj Vs Shehbaaz Badeshah Fight)-
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) वीकेंट के वॉर की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जहाँ फराह खान ने कुनिका, बशीर, नेहल की क्लास लगाई तो वहीं अमाल मलिक को समझाया कि जब वो गलत नहीं थे। तब उन्होंने बार-बार माफी क्यों मांगी। इन सबके बीच अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने घरवालों को जमकर हँसाया। तो वहीं घर में कोर्ट जैसा माहौल बनाया गया। जिसके बीच तान्या और नीलम के रिश्ते के बीच दरार देखने को मिली। तो वहीं मृदुल और आवेज का दिल टूट गया। क्योंकि नगमा और नतालिया दोनों ही Bigg Boss 19 से इस हफ्ते एविक्ट हो गयी।
अब जाकर वीकेंट के वॉर के बाद बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में घमासान मचा हुआ है। क्योंकि अभिषेक बजाज और शहबाज के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है। बता दे कि अभिषेक और अमाल कुनिका से बहस कर रहे थे। कुनिका कहती है कि, रिस्पेक्ट शो मत करो अगर दिल में ना हो, अभिषेक जिसपर जवाब देते है कि, सम्मान कमानी पड़ती है।
शहबाज कुनिका का बचाव करने के लिए दोनों की बहस में कूज जाते हैं। उन्होंने अभिषेक को बुलाया कि दिन में तुम हलवा मांगते हो उनसे खाने को और अब ऐसे बात करते हो, दोनों में बहस होती है। अभिषेक बजाज कहते हैं कि अभी-अभी आया है तू ज्यादा मत बोल, बाद में दोनों एक-दूसरे को धक्का देते हैं और जमकर मारपीट होती है। घर के सदस्यों और बिग बॉस को बीच में हस्तक्षेप करने और उन्हें रोकने की जरूरत आन पड़ती है। तो वहीं अब जाकर बिग बॉस के मेकर्स क्लिक देखकर किसी प्रकार की कार्यवाही करेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!