TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 से Baseer Ali कितने रुपए लेकर हुए बाहर, जानिए इनकी फीस और नेटवर्थ
Bigg Boss 19 Baseer Ali Net Worth: बिग बॉस 19 से बशीर अली का हुआ एविक्शन, जानिए कितने करोड़ो के मालिक हैं बशीर अली
Bigg Boss 19 Baseer Ali Net Worth And Fees (Image Credit-Social Media)
Bigg Boss 19 Baseer Ali Eviction: बिग बॉस 19 से बसीर अली का एविक्शन हो गया है। बता दे कि बसीर अली के एविक्शन ने सबको शॉक्ड करके रख दिया है। क्योंकि बशीर वोटिंग ट्रेंड में दूसरे नंबर पर थे। और दर्शकों द्वारा उनके गेम को लगातार पसंद किया जा रहा था। नेहल का तो पहले ही कंफर्म था की वो Bigg Boss 19 से एविक्ट हो जाएंगी। लेकिन बशीर का कंफर्म नहीं था कि वो Bigg Boss 19 से एविक्ट होंगे। इसके साथ ही खबरें ये भी आई की बशीर अली बिग बॉस 19 से एविक्ट होने के बाद सीक्रेट रूम जाएंगे। अब देखने लायक होगा कि बसीर अली एविक्ट होकर सीक्रेट रूम जाते हैं या नहीं, चलिए जानते हैं बशीर अली कितने अमीर हैं और बिग बॉस 19 के लिए कितनी फीस लेते हैं।
बिग बॉस 19 बसीर अली की कितनी फीस है (Bigg Boss 19 Baseer Ali Fees)-
बिग बॉस 19 से बसीर अली का एविक्शन हो गया है। उन्होंने Bigg Boss 19 में काफी कंटेंट दिया है। तो वहीं उनके गेम को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा था। लेकिन अचानक से बशीर अली के एविक्शन ने सबको चौका कर रख दिया है। बशीर अली के यदि Bigg Boss 19 के फीस की बात करेंं तो 7-8 लाख रूपए के करीब है। तो वहीं बसीर अली Bigg Boss 19 से 80 लाख रूपए से ज्यादा तक लेकर एविक्ट हुए हैं।
बिग बॉस 19 बसीर अली कितने अमीर हैं (Bigg Boss 19 Baseer Ali Net Worth In Rupees)-
बता दे कि Bigg Boss 19 में आने से पहले बसीर अली कई सारे रियलटी शो कर चुके हैं। तो वहीं वो बतौर एक्टर भी टीवी जगत के प्रसिद्ध सीरियल में नजर आ चुके हैं। इस समय वो Bigg Boss 19 का हिस्सा थे। लेकिन अब उनका एविक्शन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो बसीर अली के पास कुल 20-21 करोड़ रूपए (Baseer Ali Net Worth In Rupees) तक की संपत्ति है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



