TRENDING TAGS :
Tanya Mittal की हूबहू एक्टिंग की इस छोटी लड़की ने वीडियो देख लोगो ने कहा- ये तो काफी क्यूट है, देखें
Bigg Boss 19 Tanya Mittal: बिग बॉस 19 फेम तान्या मित्तल की हूबहू एक्टिंग की इस छोटी-सी लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
Bigg Boss 19 Tanya Mittal Act A Little Girl Video ( Image Credit-Social Media)
Bigg Boss 19 Tanya Mittal: बिग बॉस 19 की शुरूआत हो चुकी है। बिग बॉस 19 में बहुत-से कंटेस्टेंट आए हैं, जिसमें डायरेक्टर, सिंगर से लेकर एक्टर तक हैं। लेकिन सबसे ज्यादा यदि कोई सुर्खियों में है तो वो हैं तान्या मि्ततल (Tanya Mittal) सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं। जिसके पीछे की वजह उनकी गेम नहीं है। बल्कि इसके पीछे की वजह Tanya Mittal है। जो अपने द्वारा हर रोज ऊँची-ऊँची फेकने की वजह से है। तो वहीं अब Tanya Mittal की तरह ही एक छोटी-सी लड़की ने एक्टिंग करते हुए वीडियो शेयर किया है।
बिग बॉस 19 तान्या मित्तल की एक्टिंग की इस छोटी लड़की ने वीडियो वायरल ( Bigg Boss 19 Tanya Mittal Acts A Little Girl Video Viral)-
बिग बॉस 19 फेम तान्या मित्तल अक्सर बड़ी-बड़ी बातें करती हैं। जिसकी वजह से उनका ना केवल घर में मौजूद कंटेस्टेंट ही अपितु अन्य लोग भी मजाक बनाते हैं। शहबाज बादेशाह ने तो वीकेंट के वॉर पर कहा था कि तान्या मित्तल से जोभी कहो वो कहती है कि उसकी फैक्ट्री है। तो वहीं तान्या मित्तल ने बताया कि उनका घर किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है। घर में लिफ्ट लगी हुई है। उनका अपना एक अलग फ्लोर है। सब लोग उनको बॉस कहते हैं। 150 बॉडीगार्ड है और बहुत-से नौकर हैं। तो वहीं उनको हेयर वॉश करना नहीं आता है। जिसके बाद ग्वालियर के लोगों ने Tanya Mittal का घर दिखाया। जोकि केवल दो फ्लोर का है। जिसमें नीचे के फ्लोर को दुकानों को रेंट पर दिया है। तो वहीं उनकी गिफ्ट पैंकिंग की फैक्ट्री है।
इन सबके बीच अब जाकर एक छोटी-सी लड़की ने Tanya Mittal की एक्टिंग की है। जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस छोटी-सी लड़की ने तान्या मित्तल की ही तरह साड़ी पहनी हुई है। छोटी-सी लड़की कहती है कि मैं तान्या मित्तल हूँ, मुझे लोग बॉस कहते हैं मेरा छोटा भाई भी मुझे बॉस कहकर बुलाता है। मेरे 150 बॉडीगार्ड है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!