TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 खुल गई तान्या की पोल, अमाल और तान्या में हुई लड़ाई, मृदुल भड़के अश्नूर पर
Bigg Boss 19 Live: बिग बॉस 19 में इस समय काफी कुछ देखने को मिल रहा है,शुद्ध घरवालो के लक्ष्य पर तान्या मित्तल हैं, जानिए क्या होगा आज के एपिसोड में
Bigg Boss 19 Live Tanya Mittal Vs Amaal Malik (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Live: बिग बॉस 19 में समय काफी कुछ देखने को मिल रहा है। प्रतियोगी हर रोज किसी ना किसी वजह से लड़ते हुए नज़र आते हैं। घर में तान्या, अमाल, शहबाज़ और नीलम का ग्रुप टूट गया. तो वही नेहाल और अमल के बीच की दुरिया मिट गई है। तो वही मृदुल ने तनया की सच्ची घरवालो के सामने ला दी है। इसके साथ ही मृदुल, अशनूर और अभिषेक के बीच वॉटर फाइट हुई है। चलिए जानते हैं, क्या होगा Bigg Boss 19 के आने वाले एपिसोड में
बिग बॉस 19 के आने वाले एपिसोड में क्या होगा (Bigg Boss 19 Upcoming Episode)-
मृदुल ने तान्या का किया पर्दाफ़ाश, बता दे मृदुल ने तान्या के घरवालों के बारे में निजी बातचीत का खुलासा करके सबको चौंका दिया। उन्होंने बताया, "तान्या ने मुझे बताया कि अमाल अकेले बैठता है, दर्शकों से बात करता है और सिर्फ़ गाता है। उसने कहा कि शहबाज़ का गेम प्लान हर बातचीत और लड़ाई का हिस्सा बनना है। उसके मुताबिक, नीलम सिर्फ़ तान्या के साथ रात में होने वाली उसकी बातों की वजह से ही ध्यान आकर्षित करती है। उसने यह भी कहा कि अशनूर और अभिषेक का खेल किसी टीवी सीरियल जैसा लगता है, और बसीर-नेहल के झगड़े और सुलह सिर्फ़ दिखावे के लिए होते हैं।"
नेहल ने आगे कहा, "तान्या का हर कदम सोच-समझकर उठाया जाता है। उसे अच्छी तरह पता होता है कि वह क्या कर रही है, यहाँ तक कि पारिवारिक राजनीति को समझने के मामले में भी।"
जिसके बाद नीलम भी तन्या पर आप लगती हुई नज़र आई कि इस घर में सबसे ज़्यादा इसने रुलाया है मुझे और ये इसी से बैठ कर बात कर रही थी। तो वही अमल ने भी अपना गुस्सा Tanya पर उतारा, जिससे क्लियर हो चुका है कि इनका ग्रुप अब टूट चुका है। तो वी नेहाल ने भी तान्या को बोला कि रोलो जिसपर तान्या भड़क गई।
इसके अलावा मृदुल और अशनूर के बीच पड़ाई देखने को मिली है,अश्नूर ने मृदुल को पूल में गिराया। जिसके बाद मृदुल अश्नूर पर भड़क गए उन पर पानी फेकने लगेंगे।यहीं नहीं उनके बिस्तर पर भी पानी फेंका जिसके बाद दोनों के बीच में अभिषेक बजाज आए।और फिर ये लड़ाई बढ़ गई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!






