Bigg Boss 19 में शहबाज और बशीर के बीच हुई भयंकर लड़ाई, तो वहीं नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेंट

Bigg Boss 19 Live: बिग बॉस 19 में सबसे अच्छे दोस्त कहे जाने वाले कंटेस्टेंट आपस में एक-दूसरे से भीड़े, जानिए क्या हुआ बिग बॉस 19 में

Shikha Tiwari
Published on: 13 Oct 2025 6:00 AM IST
Bigg Boss 19 Live Shehbaz Vs Basheer Ali
X

Bigg Boss 19 Nomination (Image Credit- Social Media)

Bigg Boss 19 LIve: बिग बॉस 19 वीकेंट का वॉर पूरा हो चुका है, दर्शकों को इस बार वीकेंट के वॉर पर कुछ खास मजा नहीं आया है। उनका मानना है कि इस बार का वीकेंट का वॉर काफी ज्यादा बोरिंग रहा है। तो वहीं जीशान कादरी का Bigg Boss 19 में एविक्शन हो चुका है। कहीं ना कहीं जीशान कादरी के एविक्शन ने भी लोगों को कहीं ना कहीं निराश किया है। क्योंकि जीशान कादरी घर के मुद्दों में और टॉस्क में एक्टिव नजर आ रहे हैं। उनकी जगह नीलम और अशनूर का एविक्शन होना चाहिए क्योंकि वो उनकी तुलना में कुछ खास Bigg Boss 19 में एक्टिव नहीं रही है। इन सबके बीच घर में नॉमिनेशन टॉस्क के अलावा राशन टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसमें काफी ज्यादा लड़ाई देखने को मिला है।

बिग बॉस 19 राशन टॉस्क में शहबाज और बशीर में हुई लड़ाई (Bigg Boss 19 Ration Task Shehbaz Vs Basheer Ali)-

बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) राशन टॉस्क का आयोजन किया गया है। जिसमें टेडी बियर के हाथ में है, बिग बॉस ने एक प्यारा-सा टेडी भेजा है लेकिन यह टास्क बिल्कुल भी आसान नहीं है। पूरे घर का राशन अब इस नए मेहमान पर निर्भर है। टास्क के नियम इस प्रकार है। एक हाउसमेट को हर समय टेडी बियर अपने पास रखना होगा। या तो उनकी गोद में या उनके हाथों में, टेडी बियर घर में फर्श या किसी भी वस्तु को नहीं छू सकता है। टेडी को बाथरूम/शौचालय के अंदर ले जाना सख्त मना है। असली ट्विस्ट- यदि कोई नियम तोड़ा जाता है, तो लीडर नेहल को चालान जारी करना होगा। प्रत्येक चालान के लिए 3 राशन आइटम कोर्ट जाएंगे। और सबसे बड़ा दबाव लीडर नेहल पह है। अगर बिग बॉस को लगता है कि नेहर पर्याप्त सख्त नहीं है, तो घर का 50 प्रतिशत राशन काट दिया जाएगा।

तो वहीं घरवालों की लापरवाही राशन टॉस्क में देखने को मिली है। जिसकी वजह से राशन टॉस्क में कटौती की गई है। तो वहीं राशन टॉस्क के समय बसीर अली और शहबाज़ बदेशा के बीच बड़ी लड़ाई है। मालती की वजह से राशन के 11 सामान कम हो गए। बसीर ने मालती से ज़्यादा शहबाज़ को ज़िम्मेदार ठहराया है क्योंकि उसे लगा कि शहबाज़ राशन टास्क के दौरान मालती को भड़का रहे थे, जिसकी वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ है।

बिग बॉस 19 नॉमिनेशन (Bigg Boss 19 Nomination)-

इसके साथ ही Bigg Boss 19 Nomination Task का आयोजन पहले ही किया जा चुका है। जिसमें पानी पुरी का स्टॉल घर में लगाया है। इसके साथ ही नेहल को स्पेशल पॉवर दिया गया है। जिसमें वो नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में किसी एक को सेव कर सकती हैं। बता दे कि इस वीक गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, मालती चाहर और फरहाना नॉमिनेट हुए थे। लेकिन फरहाना को नेहल सेव कर लेती हैं। जिसकी वजह से इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी और मालती चाहर नॉमिनेट हुए हैं। इनमें से ही कोई इस वीक एविक्ट होगा।


1 / 5
Your Score0/ 5
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!