TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 फेम Mridul Tiwari के भाई का बड़ा बयान: तान्या-फरहाना को दो जूते मारना...
Bigg Boss 19 Mridul Tiwari Brother Video: मृदुल तिवारी के भाई ने भी अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट को जूते से मारने वाली बात कही है।
Bigg Boss 19 Mridul Tiwari Brother Video
Bigg Boss 19 Mridul Tiwari Brother Video: बिग बॉस 19 को शुरू हुए 10 हफ्ते हो चुके हैं, और जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ रहा है, घर में और अधिक धमाका हो रहा है, दर्शक भी अपना पूरा ध्यान लगातार बिग बॉस देख रहें हैं। सोशल मीडिया पर भी बिग बॉस की जमकर चर्चा हो रही है, वहीं अब तो यह भी कयास लगने लगा है कि आखिर बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतेगा कौन? इसी के साथ ही घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले भी बाहर इंटरव्यू दे रहें हैं, वहीं अब मृदुल तिवारी के भाई ने भी अपने हाल ही में दिए इंटरव्यू में तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट को जूते से मारने वाली बात कही है।
मृदुल तिवारी के भाई का बड़ा बयान (Mridul Tiwari Brother Video Viral)
मृदुल तिवारी बिग बॉस के घर में अब अपना गेम दिखाना शुरू कर चुके हैं, सलमान खान से कई बार डांट पड़ने के बाद मृदुल तिवारी घर में एक्टिव हुए। हालांकि उन्हें दर्शकों से खूब सपोर्ट मिल रहा है। वहीं अब मृदुल तिवारी के भाई मुंबई पहुंच गए हैं, और जहां तक है इस वीकेंड के वॉर पर मृदुल तिवारी के भाई बिग बॉस में नजर भी आ सकते हैं, जी हां! मेकर्स द्वारा ही उन्हें बुलाया गया है। हालांकि बिग बॉस 19 में जाने से पहले मृदुल तिवारी के भाई ने इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।
मृदुल तिवारी के भाई ने बिग बॉस 19 के बारे में बात करते हुए बताया कि, "कल वाले एपिसोड में कुनिका जी और तान्या मित्तल वाशरूम वाली साइड में मृदुल की बुराई कर रहे थे, मृदुल वहां जैसे ही पहुंचा, दोनों बोलने लगे कि हम तेरी तारीफ कर रहे थे, मृदुल को लगा कि वे उसकी तारीफ कर रहे हैं तो उसने उन्हें गले भी लगाया, ये चीज हम उसे बताएंगे, और शायद हो सकता है कि हम उन्हें दो दो जूते भी मारकर आएं। कुनिका जी उम्र में बड़ी हैं, इस वजह से हम उनके लिए ऐसी बातें नहीं कह सकते, लेकिन हां! फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल को सच में दो जूते लगने चाहिए। उन दोनों को बसीर से पहले ही घर से निकाल देना चाहिए था।" मृदुल तिवारी के भाई द्वारा दिया गया ये बयान सुर्खियों में आ चुका है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


