Bigg Boss 19 में Mridul Tiwari और Shehbaz Badesha में हुई भयंकर लड़ाई कहा- तेरी औकात क्या, देखें

Mridul Tiwari Vs Shehbaz Badesha: बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी और शहबाज में हुई जमकर लड़ाई, मृदुल तिवारी ने दिखाई शहबाज की औकात

Shikha Tiwari
Published on: 10 Sept 2025 1:14 PM IST (Updated on: 10 Sept 2025 1:59 PM IST)
Mridul Tiwari Vs Shehbaz Badesha Bigg Boss 19
X

Bigg Boss 19 Mridul Tiwari Vs Shehbaz Badesha

Bigg Boss 19 Live Update: बिग बॉस 19 के घर में हर रोज किसी ना किसी प्रकार का कलेश देखने को मिल रहा है। जहाँ बशीर और अभिषेक बजाज आपस में लड़ रहे हैं तो वहीं शहबाज बादशाह के आने के बाद मृदुल तिवारी भी नतालिया से प्यार लड़ाने से ज्यादा पंगे करने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। दोनों की लड़ाई Bigg Boss 19 के शुरू होने से पहले शुरू हुई थी। और अभी तक जारी है। जहाँ मृदुल तिवारी ने शहबाज बादशाह को Bigg Boss 19 के वोटिंग ट्रेंड में हरा दिया था। तो वहीं इस वीकेंट के वॉर पर शहनाज गिल ने आकर सलमान खान से अपील की और शहबाज घर में प्रवेश कर गए। जहाँ शहबाज मौज-मस्ती बिग बॉस 19 के घर में करते हुए नजर आए। तो वहीं उनका और मृदुल के बीच एक पंगा हो गया है। जिसका प्रोमों जारी किया गया है।

बिग बॉस 19 मृदुल तिवारी और शहबाज बादशाहे में हुई लड़ाई (Bigg Boss 19 Shehbaz Badesha Vs Mridul Tiwari Fight)-

बिग बॉस 19 का एक नया प्रोमों जारी किया गया है। जिमसें दिखाया जा रहा है कि देर रात बेड को लेकर मृदुल तिवारी और शहबाज में लड़ाई हो जाती है। जिसमें मृदुल तिवारी शहबाज के औकात की बात करते हैं। और कहते हैं कि पहले भी हराया हुआ और एक बार और हराउंगा और शहबाज को साला कहते हैं, जिसपर शहबाज कहते हैं कि साला-सूला ना कह इतना है तू, ढक्कन मसल कर रख दूंगा। जिसके बाद मृदुल तिवारी काफी ज्यादा गुस्से में आ जाते हैं और शहबाज से लड़ने पहुंच जाते हैं। मृदुल तिवारी शहबाज से कहते है कि तू फ्री में आया है साले, जहाँ मृदुल तिवारी पूरे आक्रोश में नजर आते हैं। तो वहीं शहबाज उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आते हैं।



Bigg Boss 19 के घर में इस हफ्ते काफी ज्यादा गर्मा-गर्मी देखने को मिलने वाली है। अभिषेक बजाज और बसीर में भी कैप्टनशी टॉस्क के दौरान लड़ाई हो जाती है। जिसकी वजह से टॉस्क रद्द कर दिया गया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!