TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Captain: बिग बॉस 19 का नया कैप्टन बना ये प्रतियोगी, तान्या मित्तल से खास कनेक्शन
Bigg Boss 19 Live Update: बिग बॉस 19 का नया कैप्टन बना है ये प्रतियोगी, रेड टीम ने जीता टास्क
Bigg Boss 19 Captain (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Live Update : बिग बॉस 19 में इस बार वीकेंड के वार पर सलमान खान ने किसी भी प्रतियोगी को एविक्ट नहीं किया है। तो वही बिग बॉस 19 का ये वीक काफी ज्यादा उथल-पुथल से भरा रहा है। कैप्टनसी टास्क को घरवालो ने कैंसिल कर दिया तो वही अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच लड़ाई देखने को मिली है। जिसमें बसिर अली ने बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुचया। तो वही अब जाकर घरवालो ने नया कैप्टन चुन लिया है।
बिग बॉस 19 का नया कैप्टन कौन है? (Bigg Boss 19 Captain)-
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में पिछले हफ्ते कोई एविक्शन नहीं हुआ है। बिग बॉस ने घरवालों को एक और हफ्ता दिया है। अपने गेम को शानदार बनाने के लिए,जिसकी वजह से घरवाले आपस में झगड़े करते हुए नज़र आ रहे हैं। हर रोज किसी ना किसी प्रतियोगी के बीच लड़ाई हो रही है। कप्तानी टास्क में प्रतियोगियों को 2 टीमों में बांटा गया है।
टीम रेड- प्रणित, मृदुल, अभिषेक, एवेज़, अमाल, तान्या, फरहाना और अशनूर
टीम ब्लू- कुनिका, बसीर, नीलम, ज़ीशान, गौरव, शहबाज़, नगमा, नेहल और नतालिया
राउंड 1 का कार्य राइटर और डस्टर का था, प्रत्येक टीम को एक राइटर और एक डस्टर चुनना था। राइटर प्रतिद्वंद्वी टीम के बोर्ड पर कारण लिखता है, कि उन्हें कप्तान क्यों नहीं बनना चाहिए। डस्टर टिप्पणियों को मिटाने की कोशिश करता है।
राउंड 1 में टीम रेड अभिषेक को राइटर और अमाल को डस्टर चुनती है। टीम ब्लू नेहल को राइटर और बसीर को डस्टर चुनती है।
रेड टीम टास्क को जीत जाती है। कल अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच आक्रामकता और लड़ाई के कारण टास्क रद्द कर दिया गया था, लेकिन आज इसे फिर से शुरू किया गया।
राउंड 2 का कार्य टी-शर्ट और अक्षर है, घरवालों को प्रिंटेड टी-शर्ट दी गई है। एक शब्द की घोषणा की जाएगी और घरवालों को उन अक्षरों वाली टी-शर्ट ढूंढनी होंगी।
नीली टीम में आवेज, मृदुल, तान्या, अशनूर और फरहाना
लाल टीम में नीलम, नगमा, बसीर, शहबाज़ और ज़ीशान
राउंड 2 के प्रश्न है। नकली सदस्य कौन है, टीम नीली तान्या को बताती है। तो वहीं टीम लाल नेहल का नाम लेती है। टीम लाल जीत जाती है। प्रश्न -अस्वच्छ सदस्य नीला टीम अभिषेक का नाम लेती है | लाल टीम शहबाज़ का नाम लेती है। लाल टीम जीत जाती है। प्रश्न सबसे ज़हरीला सदस्य जिसमें लाल टीम जीतती है। प्रश्न- ऊर्जा पिशाच कौन है.नीला टीम कुनिका का नाम लेती है और लाल टीम भी कुनिका का नाम लेती है। नीली टीम जीत जाती है।
टीम रेड ने कैप्टेंसी टास्क (2-0) जीत लिया है जिसकी वजह से कप्तान का चयन रेड टीम में से किया जाता है। और रेड टीम अमाल मलिक को घर का नया कैप्टन चुननी है। अब देखने लायक होगा अमाल की कैप्टनशी में क्या धमाल मचने वाला है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!