TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Nomination: इस वीक नॉमिनेट हुए ये खिलाड़ी, होगा शॉकिंग एविक्शन
Bigg Boss 19 Nominated Contestants: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते शॉकिंग नॉमिनेशन हुआ है, जी हां! इस वीकेंड के वॉर पर एक मजबूत खिलाड़ी घर से बेघर हो होगा, आइए जानते हैं।
Bigg Boss 19 Nominated Contestants
Bigg Boss 19 Nominated Contestants: बिग बॉस 19 के घर में पिछले वीकेंड के वॉर पर एविक्शन नहीं हुआ, जी हां! दिवाली के चलते एविक्शन कैंसिल कर दिया, जिसकी वजह से नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वीकेंड के वॉर पर दिवाली के चलते काफी जबरदस्त धमाल मचा, इसके साथ ही सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास भी लगाई, कुल मिलाकर वीकेंड के वॉर एपिसोड को दर्शकों ने जमकर एंजॉय किया। वहीं अब नया हफ्ता शुरू हो चुका है और इसी के साथ ही नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है, आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन से खिलाड़ियों का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में शामिल है।
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये खिलाड़ी (Bigg Boss 19 This Week Elimination)
बिग बॉस का नया वीक शुरू होते ही नॉमिनेशन टास्क की प्रक्रिया हुई, जिसमें घर के 4 मजबूर खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं। दरअसल इस बार नॉमिनेशन के लिए चैन टास्क हुआ, जिसकी शुरुआत कुनिका सदानंद से हुई। चैन टास्क के रूल के अनुसार चार नॉमिनेशन के बाद प्रक्रिया रुक जाएगी। कुनिका सदानंद ने गौरव के साथ चैन टास्क शुरू किया, गौरव खन्ना ने सबसे पहले नेहल को नॉमिनेट किया, वहीं नेहल ने अमाल को बचाया, जिसके बाद अमाल ने शहबाज बदेशा को बचाया और फिर शहबाज ने अपनी बारी है प्रणीत मोरे को नॉमिनेट कर दिया, वहीं प्रणीत मोरे ने अपने दोस्त अभिषेक बजाज को बचा लिया। फिर अभिषेक बजाज ने बसीर अली को नॉमिनेट कर दिया और बसीर ने भी बड़ा दांव खेलते हुए गौरव को नॉमिनेट कर दिया।
इस तरह नॉमिनेशन टास्क में जो खिलाड़ी इस हफ्ते घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, वे प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना, नेहल और बसीर अली हैं। यानी कि सभी मजबूर दावेदार नॉमिनेट हुए हैं, अब देखना होगा कि इस हफ्ते इनमें से किस खिलाड़ी का बिग बॉस का सफर यही खत्म हो जाएगा। वैसे दर्शकों की मानें तो नेहल या प्रणीत मोरे में से कोई एक खिलाड़ी इस वीक बाहर जा सकता है, हालांकि इसका खुलासा तो वीकेंड के वॉर पर ही होगा। वहीं ऐसा भी हो सकता है कि मेकर्स कोई नई चाल चलें, और डबल eviction का ट्विस्ट आ जाए, या फिर नो एविक्शन का ट्विस्ट भी आ सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!