TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 में Gaurav Khanna के अपोजिट हुआ पूरा घर, तो वहीं नॉमिनेट हुए ये कंटेस्टेटं
Bigg Boss 19 Nomination; बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का भी नॉमिनेशन टॉस्क का आयोजन हो चुका है, चलिए जानते हैं कौन-कौन से कंटेस्टेटं हुए नॉमिनेट
Bigg Boss 19 Nomination (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Live: बिग बॉस 19 में इस हफ्ते दिवाली होने की वजह से वीकेंट के वॉर पर घरवालों को डांट तो पड़ी है। लेकिन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से किसी का एविक्शन नहीं हुआ है। तो वहीं एक बार फिर से Bigg Boss 19 में नॉमिनेशन टॉस्क का आयोजन किया गया है। तो वहीं गौरव खन्ना और अन्य कंटेस्टेंट के बीच में घर में काफी लड़ाई हुई हैं। चलिए जानते हैं Bigg Boss 19 में इस हफ्ते किस-किस कंटेस्टेंट का हुआ नॉमिनेशन और अन्य डिटेल्स
बिग बॉस 19 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट (Bigg Boss 19 Nominated Contestants This Week)-
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का नॉमिनेशन टॉस्क हो चुका है। जोकि आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा। बता देकि Bigg Boss 19 में नॉमिनेशन के लिए चेन टॉस्क का आयोजन किया गया था। चेन टॉस्क की शुरूआत कुनसिका ने गौरव के साथ चेन टास्क शुरू किया। चेन 4 नॉमिनेशन के बाद बंद हो जाएगी। गौरव को नेहल की चाबी मिल गई और उसे नॉमिनेट कर दिया, नेहल ने अमाल को बचा लिया। अमाल ने शहबाज को बचाया। शहबाज ने प्रणित को नॉमिनेट किया। प्रणित ने अभिषेक को बचाया। अभिषेक ने बसीर को नामांकित किया बसीर ने गौरव को नामांकित किया।
जिसकी वजह से इस हफ्ते Bigg Boss 19 में कुल चार कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। जिनके नाम गौरव खन्ना, बसीर अली, प्रणीत मोरे और नेहल ये चारों कंटेस्टेंट काफी स्ट्रांग है। इनमें से कौन कंटेस्टेंट इस वीक एविक्ट होगा। अभी बता पाना मुश्किल होगा। जबतक वोटिंग लाइन्स नहीं शुरू हो जाती है।
बिग बॉस 19 गौरव खन्ना की हुई लड़ाई (Bigg Boss 19 Gaurav Khanna Fight)-
जो गौरव खन्ना बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में काफी दिनों से शांत थे। आज अचानक वो गेम में एक्टिव हो गए हैं। बता दे कि बर्तन धुलने वाले मुद्दे को लेकर गौरव खन्ना और घर के अन्य कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!