TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 में Shehbaz ने किया ऐसा काम हो जाएंगे देखकर शॉक्ड, वायरल हुई तस्वीर देखें
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Live: बिग बॉस 19 वीकेंट का वॉर की शूटिंग चल रही है, तो वहीं शहबाज का नया लुक वायरल हो रहा है
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Shehbaaz Badesha (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 की शूटिंग सलमान खान ने शुरू कर दी है। तो वहीं Bigg Boss 19 वीकेंट के वॉर पर से कई सारी खबरें सामने आई हैं। जिसमें सलमान खान ने घरवालों की क्लास लगाई है। तो वहीं इसके अलावा इस वीक दिवाली का सेलिब्रेशन घर में किया जा रहा है। जिसकी वजह से कोई भी कंटेस्टेंट इस वीक घर से एविक्ट नहीं होंगे। तो वहीं इन सबके बीच शहबाज बादेशाह का एक नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे कभी नहीं देखा होगा किसी ने शहबाज को इस लुक में
बिग बॉस 19 में शहबाज बादेशाह ने किया क्लीन सेव (Bigg Boss 19 Shehbaz Badesha Clean Shave)-
बिग बॉस 19 वीकेंट के वॉर पर सलमान खान (Salman Khan) ने इस हफ्ते जीतने भी मुद्दे हुए हैं। सभी पर बात की है। जिसपर सलमान खान ने घरवालों से बात की है। जिसमें सबसे ज्यादा मालती चाहर ने नेहल के कपड़ो पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। जिसकी वजह से सलमान खान मालती की क्लास लगाई है। तो वहीं फरहाना भट्ट ने कैप्टनशी टॉस्क में जो किया। उसकी वजह से घर में काफी बवाल हुआ। हर कोई फरहाना के खिलाफ हो गया। जिसकी वजह से सलमान खान ने घरवालों को की क्लास लगाई है। तो वहीं Bigg Boss 19 वीकेंट के वॉर पर थामा मूवी की पूरी कास्ट आई हुई है। इसके अलावा शहबाज बादेशाह ने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से हर तरफ उनके ही चर्चे हो रहे हैं।
बता दे कि शहबाज बादेशाह ने क्लिन सेव कर लिया है। उनका ये लुक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इससे पहले शहबाज को इस रूप में नहीं देखा गया है। तो वहीं शहबाज ने ऐसा क्यों किया है। इसके पीछे की वजह सामने नहीं आई है। इसके अलावा सलमान खान ने शहबाज को समझाया है कि ये शो उनकी पूरी फैमिली देख रही है। जिसकी वजह से वो कुछ भी करते हैं तो सोच ले कि सही है या नहीं
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!