TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 में हुई नए प्रतियोगियों की एंट्री,तो वही घरवालो पर भड़के सलमान खान वीकेंड का वार पर
Bigg Boss 19 Wild Card Entry: बिग बॉस 19 वीकेंड का वार पर सलमान खान को आया घरवालो पर गुस्सा, तो वही घर में हुई नए प्रतियोगियों की एंट्री
Bigg Boss 19 Wild Card Entry (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 में इस हफ़्ते दूसरा वीकेंड का वार है, जिसपर सलमान खान ने घरवालों को सुनाई खरी खोटी, इस हफ़्ते बिग बॉस के घर में घरवालो पर नाराज़ हुए सलमान खान चलो जानते हैं, किसकी लगाई सलमान खान ने इस वीक वॉट और क्या हुआ बिग बॉस 19(Bigg Boss 19) वीकेंड का वार पर
बिग बॉस 19 वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss 19 Wild Card Entry)-
शहबाज बदेशा ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर Bigg Boss19 के घर में एंट्री की है। इसके अलावा रीम शेख और तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह भी बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे।
बिग बॉस 19 वीकेंड का वार पर क्या हुआ (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Update)-
सलमान खान वीकेंड के वार पर पूरी तरह से स्कूल मोड में, इस बार, अमाल मलिक को गाली-गलौज करने के लिए सलमान के गुस्से का सामना करना पड़ा, चौंकाने वाली अनदेखी क्लिप को देखने का जिसने सबको हैरान कर दिया. खाने की लड़ाई से लेकर पूरे ड्रामे तक इस बार सलमान ने अपनी बात नहीं रोकी.
सलमान खान ने कई घरवालों को सबसे बोरिंग कंटेस्टेंट बताया। अशनूर, गौरव, अमाल, आवेज़ और नगमा को उनकी ऊर्जा की कमी के लिए चिन्हित किया, तो वही सलमान ने बताया कि वे हमेशा नींद में रहते थे और शो के लिए कुछ खास कंटेंट नहीं दे रहे थे। हल्के-फुल्के अंदाज़ में, सलमान ने उन्हें कॉफ़ी ऑफर की, मज़ाक में कहा कि शायद उनके पास पहुँचने तक वह ठंडी हो गई होगी, और उन्होंने उसे दोबारा गर्म भी करवाया। उन्होंने सभी को वीकेंड का वार सेगमेंट का आनंद लेने की याद दिलाई और माहौल को मनोरंजक और जीवंत बनाए रखा।
सलमान खान ने पर नगमा, अवेज़ और अशनूर की आलोचना की है। सलमान खान ने कहा, आप तीनों के 55M फॉलोअर्स हैं. हमारी फिल्में देखने इतने लोग नहीं आते जितने तुम्हारे लिए शो देख रहे हैं और तुम उनको क्या कंटेंट दे रहे हो.
Salman Khan ने अमाल मलिक को साथी कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के लिए फटकार लगाई। उन्होंने अपनी बात पर अड़े रहने के अलावा, उस अनदेखे क्लिप का भी ज़िक्र किया जिसे मेकर्स ने प्रसारित नहीं करने का फैसला किया था। वीकेंड का वार के दौरान अवेज़ दरबार ने नगमा मिराजकर को प्रपोज किया है।
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) इस वीकेंड का वार में लोकप्रिय कॉमेडियन आदित्य कुलश्रेष्ठ उर्फ कुल्लू और मुनव्वर फारुकी विशेष अतिथि के रूप में एपिसोड में शामिल होंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!