TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar पर दर्शकों को मिलने वाला है एक बहुत बड़ा सरप्राइज
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Update: बिग बॉस 19 में इस हफ्ते वीकेंट के वॉर पर क्या होगा, जानिए
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar (Image Credit- Social Media)
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान के रियलटी शो बिग बॉस 19 को शुरू हुए लगभग एक हफ्ते हो चुके हैं। और इस बार जितने भी Bigg Boss 19 में सदस्य आए हैं। उन्होंने कहीं ना कहीं अपने व्यक्तित्व को दिखाना शुरू कर दिया है। जो गौरव खन्ना लोगों की पहली पसंद बने हुए थे। कहीं ना कहीं उनके ऊपर अब ऑडियंश इधर की बाते उधर करने का आरोप लगा रहे हैं। तो वहीं तान्या मित्तल को भी अपने एटीट्यूट की वजह से Bigg Boss 19 के बाहर काफी ट्रोल किया जा रहा है। वहीं दर्शकों को अमान मलिक, मृदुल तिवारी समेत अन्य कंटेस्टेंट का खेल कहीं ना कहीं समझ आ रहा है। इस पूरे हफ्ते यदि Bigg Boss 19 में कोई चर्चे में रहा वो गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, तान्या मित्तल और अमान मलिक रहे हैं। चलिए जानते हैं इस हफ्ते Bigg Boss 19 के वीकेंट के वॉर में क्या होगा।
बिग बॉस 19 वीकेंट के वॉर में क्या होगा (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Update)-
सलमान खान के रियलटी शो बिग बॉस 19 के वीकेंट के वॉर में इस हफ्ते दर्शकों को एक सरप्राइज मिलने वाला है। बता दे कि मीडिया रिपोर्ट कि माने तो Salman Khan इस हफ्ते Bigg Boss 19 के वीकेंट के वॉर पर टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 का ट्रेलर रिवील करेंगे। जिसका अर्थ हुआ कि दर्शकों को बागी 4 के ट्रेलर की पहली झलग बिग बॉस 19 के सेट पर देखने को मिलेगी। फिल्म का टीजर पहले ही चर्चे में है। तो वहीं बागी 4 अगले हफ्ते 5 सिंतबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा बिग बॉस 19 वीकेंट के वॉर पर Salman Khan हो सकता है कि पूरे हफ्ते घर में जोकुछ भी हुआ है। उसपर बात कर सकते हैं। तो वहीं तान्या मित्तल ने भी जो खुद को लेकर बाते Bigg Boss 19 के अन्य कंटेस्टेंट से की है। उनपर उनकी क्लास ले सकते हैं। इसके अलावा इस हफ्ते नॉमिनेट कंटेस्टेंट में से कोई एक कंटेस्टेंट Bigg Boss 19 के घर से बेघर हो सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



