TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar पर लगेगा हँसी तड़का, तो वहीं घरवालों पर फूटेगा सलमान खान का गुस्सा
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Live Hindi: सलमान खान इस वीकेंट के वॉर पर घरवालों की हरकतों की वजह से उतारेंगे अपना गुस्सा, तो वहीं इस कॉमेडी किंग की बेटी की होगी एंट्री
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) वीकेंट के वॉर की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी सलमान खान (Salman Khan) पूरे हफ्ते घर में जिन-जिन मुद्दो पर कंटेस्टेंट लड़ते हुए नजर आए। और जो-जो घर के अंदर हुआ उसपर बात करते हुए नजर आएंगे। तो वहीं इसके साथ Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar पर इस मशहूर कॉमेडियन की बेटी घरवालों को रोस्ट करने आई हैं।
बिग बॉस 19 वीकेंट का वॉर पर क्या होगा (Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar Update)-
बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) वीकेंट के वॉर पर इस बार दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। मीडिया रिपोर्ट कि माने तो इस बार Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar पर मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लिवर आएंगी। और सभी घरवालों को रोस्ट करेंगी। जैसा की पिछले के एपिसोड में भी देखा गया है, हर्ष गुजराल, एल्विश यादव ने Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट को रोस्ट किया है। अब इस हफ्ते Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar पर जेमी लीवर घरवालों को रोस्ट करने का काम करेंगी।
तो वहीं सलमान खान (Salman Khan) मालती चाहर की क्लास लेते हुए नजर आ सकते हैं। जिस तरह से उन्होंने लगातार तान्या मित्तल को जबसे आई है। तबसे टारगेट बनाया हुआ है। और तान्या मित्तल लगातार रोते हुए पूरे हफ्ते नजर आई हैं। कल के भी टॉस्क में मालती ने तान्या के बारे में कहा कि उन्होंने फोटो बनाते समय अमाल के फोटो पर किस किया। तो वहीं उनकी फैमिली के बारे में भी मालती ने कहा जिससे तान्या काफी ज्यादा इमोशनल हो गई और रोने लगी।
अन्य घरवालों ने तान्या का साथ दिया और कहा कि मालती इस तरह से बाहर की बात घरवालों के सामने नहीं ला सकती हैं। इसके अलावा Salman Khan इस हफ्ते Bigg Boss 19 में हुए अन्य मुद्दों पर बात करने वाले हैं। इसके अलावा इस हफ्ते नॉमिनेट कंटेस्टेंट में से किसी एक का पत्ता साफ होने वाला है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!