TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Nomination: टूट जाएगी तान्या-कुनिका की दोस्ती, नॉमिनेशन में बिग बॉस ने कर दिया खेल
Bigg Boss 19 Nomination: बिग बॉस के घर में तीसरे हफ्ते का नॉमिनेशन होने वाला है, आइए जानते हैं।
Bigg Boss 19 Nomination(Photo- Social Media)
Bigg Boss 19 Nomination: बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, दिलचस्प होता जा रहा है। शो को शुरू हुए दो हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन अब तक एक भी एविक्शन नहीं हुआ है। दूसरे हफ्ते में नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स सेफ रह गए। इसी के साथ ही वीकेंड के वॉर पर एक वाइल्ड कार्ड का भी वेलकम किया गया, ये वाइल्ड कार्ड कोई और नहीं, बल्कि शहबाज बदेशा हैं। जी हां! शहबाज बदेशा को लेकर पहले भी वोटिंग की गई थी, लेकिन मृदुल तिवारी ने उन्होंने कड़ी टक्कर दी, जिस वजह से वे बिग बॉस 19 का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन अब बतौर वाइल्ड कार्ड उन्होंने अपनी धांसू एंट्री मारी है। वहीं इन सबके बीच अब बिग बॉस के घर में तीसरे हफ्ते का नॉमिनेशन होने वाला है, आइए जानते हैं।
नॉमिनेशन में बिग बॉस खेल गए गेम
बिग बॉस के घर में तीसरे हफ्ते का नॉमिनेशन हो चुका है और इस बार बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स संग गेम खेल दिया है। सबसे पहले आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में इम्युनिटी टास्क हुआ, जिसमें कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी इस हफ्ते नॉमिनेशन में सेफ हो गए। वहीं घर के कैप्टन बसीर अली को बिग बॉस एक स्पेशल पॉवर देते हैं एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेशन से बचाने के लिए, ऐसे में बसीर नेहल का नाम लेते हैं। यानी कि कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी और नेहल नॉमिनेशन टास्क से बच जाएंगे।
बाकी बचे हुए खिलाड़ियों के बीच नॉमिनेशन टास्क होगा, जी हां! खिलाड़ियों को काउंटिंग टास्क करना होगा, कंटेस्टेंट्स की दो दो जोड़ियां बनेंगी और दोनों को 19 मिनट तक काउंट करना होगा, जो 19 मिनट के करीब होगा, वो बच जाएगा और जो नहीं, वो नॉमिनेट होगा। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस नगमा मिराजकर और आवेज दरबार को खुद नॉमिनेट करेंगे। ऐसे में अब यह खबर सुन दर्शकों का कहना है कि बिग बॉस ने इस बार गेम खेल दिया है और यकीनन वे नगमा मिराजकर को ही बाहर करेंगे।
तान्या और कुनिका में हुई लड़ाई
बिग बॉस के घर में दो कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई होने वाली है, जी हां! जिनके बीच पहले दिन से अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही थी, उनके बीच अब दुश्मनी होने वाली है, वे तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद हैं। तान्या और कुनिका के बीच भयंकर लड़ाई होगी, और इनकी दोस्ती खत्म हो जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!