TRENDING TAGS :
Saiyaara Movie की Bigg Boss के इस कंटेस्टेंट ने की बेइज्जती वीडियो देख भड़के नेटिजन्स
Paras Chhabra On Saiyaara Movie : बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा ने सैयारा मूवी के बारे में जो कहा वीडि़यो वायरल होने पर नेटिजन्स ने किया ट्रोल
Paras Chhabra Reacts On Saiyaara Movie Video Viral (Image Credit-Social Media)
Paras Chhabra On Saiyaara Movie Video: बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा अपने पॉडकास्ट को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। उनके पॉडकास्ट में सेलेब्स से लेकर कथावाचक तक आते हैं। तो वहीं शैफाली जरीवाला की मौत के समय Paras Chhabra का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें पारस छाबड़ा ने शैफाली जरीवाला के ग्रह देखकर बताया था कि उनके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। जिसमें अकाल मृत्यु का भी जिक्र किया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट को और लोग देखने लगे। तो वहीं इन सबके बीच पारस छाबड़ा पैपराजी के कैमरों में कैद हुए हैं। जब पारस छाबड़ा से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस साल लगातार बॉक्स ऑफिस पर लोगों की पहली पसंद बनी सैयारा मूवी (Saiyaara Movie) देखी जिसपर पारस छाबड़ा ने जो जवाब दिया। वो सुनकर उनको ट्रोल कर रहे हैं। चलिए जानते हैं Saiyaara मूवी पर पारस छाबड़ा ने क्या कहा।
पारस छाबड़ा ने सैयारा मूवी पर दिया अपना रिएक्शन (Paras Chhabra Reacts Saiyaara Movie Video Viral)-
Saiyaara Movie इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने दो हफ्तो में 400 करोड़ रूपए तक कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की लगातार सफलता के बाद इसके मेकर्स काफी ज्यादा खुश हैं। तो वहीं ये फिल्म इस समय हर एक युवा के जुबान पर है। इस फिल्म को देखने के लिए ना केवल आम जनता ही अपितु कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स और टीवी सेलेब्स जा चुके हैं। जिन्होंने फिल्म पर अपना रिएक्शन दिया है।
जब बिग बॉस फेम पारस छाबड़ा से पैप्स ने पूछा कि क्या उन्होंने सैयारा मूवी देखी है क्या कहना चाहेंगे उसके बारे में। जिसपर पारस छाबड़ा ने कहा कि- पारस छाबड़ा ने कहा मैंने देखी नहीं, मैं महावतार नरसिम्हा वाली फिल्म देखने जरूर जाउंगा, पर यह सैयारा-वैयारा मुझे समझ नहीं आती है। लव स्टोरी नए बच्चों के लिे अच्छी है, हमारे लिए नहीं है। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं।
Paras Chhabra के इस बयान पर जहा कुछ लोगों ने उनको सपोर्ट किया है तो वहीं कुछ नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल भी किया है। एक यूजर ने लिखा- "तो लव-स्टोरी वाले सॉग क्यों बनाते हो"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!