TRENDING TAGS :
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 की बदली रिलीज डेट नए पोस्टर के साथ सनी देओल का दमदार लुक जारी
Border 2 New Release Date: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज डेट में आज बदलाव कर दिया गया है, जिसका पोस्टर रिलीज किया गया है
Border 2 Release Date (Image Credit-Social Media)
Border 2 Release Date: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित युद्द-भूमिका वाली बॉर्डर 2 जिसमें दिलजीत दोसांझ, वरूण धवन और अहान शेट्टी भी हैं, बड़े पर्दे पर अपनी शुरूआत से पहले एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ गई है। तो वहीं आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर Border 2 का पोस्टर जारी किया गया है। इसके साथ ही इसकी नई रिलीज डेट भी अनॉउंस की गई है।
बॉर्डर 2 की नई रिलीज डेट जारी (Border 2 New Release Date)-
सेंशर बोर्ड ने स्वतंत्रता दिवस के ठीक पहले Border 2 के टीजर को मंजूरी दी है। यह समय और भी प्रतीकात्मक हो सकता था। लेकिन आज सुबह-सुबह Border 2 के मेकर्स ने फिल्म का टीजर ना जारी करके फिल्म का पोस्टर जारी किया है। जिसमें सनी देओल हाथ में हथियार लिए हुए फौजी के अवतार में नजर आ रहे है। सनी देओल बॉर्डर की ही तरह पूरे जोश में दुश्मनों का सर्वनाश करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही Border 2 की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है। Border 2 पहले 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन जारी किए गए नए पोस्टर के अनुसार Border 2 अब सिनेमाघरों में 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी। जोकि अब एक दिन पहले कर दी गई है।
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित बॉर्डर की तरह ही, बॉर्डर 2 भी देशभक्ति से भरपूर होगी। हालाँकि फिल्म निर्माता इस नई फिल्म को सीधा सीक्वल नहीं कह रहे हैं क्योंकि कहानी का पहलू अलग होने वाला है। रिपोर्ट कि माने तो Border 2 में सनी देओल का किरदार पहले जैसा नहीं होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


