Dhanashree Verma बनीं आइटम गर्ल, रिलीज हुआ नया धमाकेदार गाना

Dhanashree Varma New Song: धनश्री वर्मा का एक नया आइटम सॉन्ग रिलीज हुआ है, जो धमाल मचाए हुए है।

Shivani Tiwari
Published on: 6 May 2025 3:42 PM IST
Dhanashree Varma New Song
X

Dhanashree Varma New Song 

Dhanashree Varma Song Ting Ling Sajna: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा लगातार चर्चाओं का हिस्सा हैं, वे किसी न किसी वजह से हेडलाइंस में अपनी जगह बना ही ले रहीं हैं, वहीं अब फिर वह सुर्खियों में आ गईं हैं, जी हां! दरअसल धनश्री वर्मा का एक नया आइटम सॉन्ग रिलीज हुआ है, जो धमाल मचाए हुए है। धनश्री वर्मा के नए गाने का टाइटल Ting Ling Sajna है, आइए आपको भी दिखाते हैं।

धनश्री वर्मा का नया गाना (Dhanashree Varma New Song)

धनश्री वर्मा का नया रिलीज हुआ गाना Ting Ling Sajna अपकमिंग फिल्म भूल चूक माफ फिल्म (Bhool Chuk Maaf Film) का है, जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। आज भूल चूक माफ फिल्म का ये धमाकेदार गाना रिलीज किया गया है, जिसमें धनश्री वर्मा शानदार ठुमके (Dhanashree Varma Dance Video) लगाते नजर आ रहीं हैं। धनश्री वर्मा ने अपने डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया है, राजकुमार राव संग वे कमाल की परफॉर्मेंस दे रहीं हैं। जिस तरह से इस गाने को दर्शकों से प्यार मिल रहा है, उससे साफ है कि ये गाना लंबे समय तक लोगों के बीच बवाल मचाने वाला है।

धनश्री वर्मा और राजकुमार राव (Dhanashree Varma Rajkumar Rao) पर फिल्माए गए भूल चूक माफ फिल्म के गाने Ting Ling Sajna को तनिष्क बागची और मधुवंती बागची ने अपनी आवाज दी है, वहीं लीरिक्स इरशाद कामिल ने लिखें हैं। ये गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है और धनश्री वर्मा के डांस की खूब तारीफ की जा रही है।

कब रिलीज हो रही फिल्म भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf Film Release Date)

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन करण शर्मा द्वारा किया जा रहा है। फिल्म के निर्माता दिनेश विजान है, ये फिल्म 9 मई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story