TRENDING TAGS :
Drishyam 3: कौन हैं जीतू जोसेफ, जिन्होंने दृश्यम 3 के लिए खुलेआम दी अजय देवगन को धमकी
Drishyam 3 Controversy: खबर आई थी कि बहुत ही जल्द दृश्यम 3 की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी, लेकिन इसी बीच अजय देवगन की ये फिल्म विवादों में घिर गई है|
Drishyam 3 Controversy
Drishyam 3 Controversy: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी फिल्म सन ऑफ सरदार 2 को लेकर चर्चाओं में बनें हुए हैं, सन ऑफ सरदार 2 के प्रमोशन के बीच ही अजय देवगन की एक और फिल्म दृश्यम 3 भी सुर्खियों में आ चुकी है, जी हां! अजय देवगन ने कुछ समय पहले ही अपनी फिल्म दृश्यम 3 का ऑफशियल ऐलान किया था, और साथ ही खबर आई थी कि बहुत ही जल्द दृश्यम 3 की शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी, लेकिन इसी बीच अजय देवगन की ये फिल्म विवादों में घिर गई है, जी हां! दरअसल दृश्यम मूवी के ऑरिजनल निर्देशक और राइटर ने हिंदी वर्जन के मेकर्स को खुलेआम कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है, आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
जीतू जोसेफ ने दी अजय देवगन को धमकी (Drishyam 3 Latest Update)
सबसे पहले हम आपको बता दें कि अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'दृश्यम' मलयालम भाषा में इसी नाम से बनी फिल्म का हिंदी वर्जन है। दृश्यम के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं, जी हां! मलयालम और हिंदी दोनों ही वर्जन का दो पार्ट रिलीज हो चुका है और अब तीसरे पार्ट का ऐलान किया गया, यानी कि मलयालम और हिंदी दोनों के तीसरे पार्ट की शूटिंग एक साथ शुरू होनी थी, लेकिन तभी खबर आई कि हिंदी वर्जन का शूट पहले शुरू किया जा रहा है, जिस वजह से मलयालम निर्देशक जीतू जोसेफ का पारा हाई हो गया, जी हां! जीतू जोसेफ जो कि एक बेहतरीन निर्देशक और राइटर हैं, उन्होंने अजय देवगन को खुलेआम धमकी दी।
जीतू जोसेफ ने हिंदी वर्जन के फिल्ममेकर पर गुस्सा जाहिर करते हुए बताया कि हिंदी वर्जन की टीम पहले साथ में शूटिंग शुरू करना चाहती थी, लेकिन अब पहले मलयालम वर्जन की शूटिंग की जाएगी, यदि हिंदी टीम पहले शूटिंग शुरू करेगी, तो ये मामला कानूनी कार्रवाई तक जा सकता है। इसलिए फिलहाल हिंदी वर्जन के फिल्ममेकर ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं, क्योंकि जीतू जोसेफ पहले मलयालम वर्जन का शूट शुरू करेंगे। बता दें कि मलयालम वर्जन की शूटिंग इस साल अक्टूबर महीने में शुरू की जाएगी। जीतू जोसेफ ने यह भी बताया कि उन्होंने दृश्यम का क्लाइमेक्स लिख किया है, जिसे लिखने में उन्हें बहुत अधिक समय लगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!