TRENDING TAGS :
Don 3 Story: डॉन 3 की कहानी पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित, पढ़े पूरी अपडेट
Don 3 Story: रणवीर सिंह के साथ धूम 3 में नजर आएंगी कृति सेनन, फिल्म की कहानी में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पर आधारित
Don 3 Story Update (Image Credit- Social Media)
Don 3 Update: डॉन बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट फ्रेंचाइजी में से एक है। अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान के बाद अब रणवीर सिंह फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित डॉन 3 में डॉन की तीसरी पीढ़ी की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। फरहान अख्तर और Don 3 की टीम ने इस एक्शन थ्रिलर में मुख्य भूमिका के लिए कृति सेनन को चुना है। तभी से Don 3 की शूटिंग शेड्यूल को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। और अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और कृति सेनन जनवरी 2026 से Don 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। तो वहीं Don 3 की कहानी पर आया अपडेट
डॉन 3 की कहानी पर आया अपडेट (Don 3 Story Update In Hindi)-
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह सितंबर तक आदित्य धर के साथ धुरंधर की शूटिंग करेंगे और फिर सीधे इस महाकाव्य एक्शन थ्रिलर के प्रचार में जुट जाएंगे, तो वहीं फिल्म की कहानी पर आया अपडेट, बता दे कि Don 3 की कहानी पाकिस्तान में सक्रिय भारतीय खुफिया एजेंसियों की पृष्ठभूमि पर आधारित है। 5 दिसंबर 2025 को धुरंधर की रिलीज के तुरंत बाद, रणवीर सिंह Don 3 की तैयारी में जुट जाएंगे और जनवरी 2026 में इसे फ्लोर पर लाने का इरादा रखते हैं।
रिपोर्ट ने आगे बताया है कि फरहान अख्तर की भी 21 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 120 बहादुर है और वह Don 3 के लिए निर्देशन की कमान संभालेंगे। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि,"कृति की 28 नवंबर को तेरे इश्क में भी रिलीज होने वाली है। तीनों प्रमुख हितधारक अपनी चल रही प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के बाद Don की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Don 3 के नेगेटिव लीड के लिए विक्रांत मैसी समेत कई नामों पर विचार किया जा रहा है लेकिन रिपोर्ट कि माने तो टीम ने अभी तक फिल्म के खलनायक का नाम तय नहीं किया है। रिपोर्ट ने बताया," Don 3 के लिए विक्रांत मैसी का नाम भी तय नहीं है क्योंकि कई नामों पर विचार किया जा रहा है। एक बड़ी फ्रैंचाइजी फिल्म होने के नाते, कई अभिनेताओं ने इस किरदार के लिए फरहान से संपर्क किया है और उम्मीद है कि वह एक महीने के भीतर निगेटिव लीड के लिए नाम तय कर लेंगे।
Don 3 की शूटिंग यूरोप में बड़े पैमाने पर होगी और फरहान की टीम ने शूटिंग स्थल की रेकी कर ली है। क्रू मेंबर्स की भर्ती भी चल रही है। क्योंकि फरहान अख्तर समय-सीमा और अन्य लॉजिस्टिक्स को अंतिम रूप देने के लिए यूके में है। डॉन 3 का प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!