TRENDING TAGS :
Bigg Boss 19 Captain: ये सदस्य बनीं घर की नई कैप्टन, अब बदलेंगी पूरा खेल
Bigg Boss 19 Captain: बिग बॉस के घर को उसका नया कप्तान मिल गया है, इस हफ्ते बिग बॉस के घर को जो चलाने वाला है, वो कोई और नहीं, बल्कि फरहाना भट्ट हैं।
Bigg Boss 19 Captain (Photo- Social Media)
Bigg Boss 19 Captain: बिग बॉस 19 के घर में काफी कुछ हंगामा देखने को मिल रहा है, जी हां! जहां बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स को लग रहा है कि नेहल घर से बेघर हो गईं हैं, वहीं नेहल हैं कि सीक्रेट रूम में रहते हुए, वे पूरा गेम पलट रहीं हैं। बिग बॉस ने पहले उन्हें नॉमिनेशन के लिए स्पेशल पॉवर दी, इसके बाद कैप्टेंसी टास्क की कमान भी नेहल के हाथ में थमा दी। वहीं अब बिग बॉस के घर को उसका नया कप्तान मिल गया है, इस हफ्ते बिग बॉस के घर को जो चलाने वाला है, वो कोई और नहीं, बल्कि फरहाना भट्ट हैं।
फरहाना भट्ट बनीं बिग बॉस की नई कैप्टन (Farhana Bhatt New Captain)
बता दें कि पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर के कैप्टन अभिषेक बजाज थे, हालांकि उनकी कैप्टेंसी को घरवालों ने डिसलाइक दिया और अब इस हफ्ते की कैप्टन फरहाना भट्ट बन गईं हैं। फरहाना भट्ट कैप्टेंसी टास्क जीतकर घर की कैप्टन बनीं। फरहाना भट्ट ने ये कैप्टेंसी गौरव खन्ना को पीछे छोड़ते हुए जीता, वहीं फरहाना को कैप्टेंसी टास्क जिताने में नेहल का पूरा हाथ है।
फरहाना भट्ट बिग बॉस के घर की नई कैप्टन बन चुकीं हैं और अब देखना होगा कि वे घर में अपना राज कैसे चलाएंगी, यकीनन कुछ कंटेस्टेंट्स फरहाना भट्ट की कैप्टेंसी में खूब नखरें दिखाने वाले हैं, क्योंकि फरहाना भट्ट भी अमाल मलिक की कैप्टेंसी में काम करने से मना कर दिया था।
घर में आते ही नेहल ने खोले राज (Nehal Re Entry In Bigg Boss House)
नेहल की बिग बॉस 19 के घर में दोबारा एंट्री हो चुकी है और उन्होंने आते ही घरवालों के राज खोलने शुरू कर दिए हैं। जी हां! नेहल ने तान्या मित्तल को घरवालों के सामने एक्सपोज़ किया, इसके बाद वे अमाल मलिक को भी नहीं छोड़ने वालीं हैं, वे अमाल का गेम प्लान भी घरवालों को बताएंगी। नेहल की एंट्री से घर में घमासान मचने वाला है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!