TRENDING TAGS :
Ghaati Day 1 Collection: अनुष्का शेट्टी की घाटी हिट या फ्लॉप, जानिए फर्स्ट डे कलेक्शन
Ghaati Day 1 Box Office Collections: अनुष्का शेट्टी की घाटी मूवी पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा, आइए जानते हैं।
Ghaati Day 1 Box Office Collections (Photo- Social Media)
Ghaati Day 1 Collection: अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म घाटी आज से बड़े पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। बता दें कि घाटी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अनुष्का शेट्टी ने ऐसा जबरदस्त एक्शन किया है कि उनके आगे हीरो भी फेल है। घाटी मूवी को बहुत ही बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है, इस फिल्म की खास बात यह भी है कि दो सालों बाद अनुष्का शेट्टी का ऐसा दमदार अंदाज पर्दे पर देखने को मिल रहा है, थिएटरों के अंदर अनुष्का शेट्टी का एक्शन सीक्वेंस देख दर्शक खूब सीटियां मार रहें हैं, इन सबके बीच अब यह भी पता चल चुका है कि घाटी मूवी पहले दिन का कलेक्शन कितना रहा, आइए जानते हैं।
घाटी फर्स्ट डे कलेक्शन (Ghaati Day 1 Box Office Collections)
अनुष्का शेट्टी की फिल्म घाटी का निर्देशन कृष जगरलामुदी ने किया है, बता दें कि पहले ये फिल्म इसी साल अप्रैल महीने में थिएटरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन फिर रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई और बताया गया है अब घाटी 11 जुलाई को रिलीज होगी, लेकिन फिर एक बार मेकर्स ने रिलीज किया आगे खिसका दी, और अब फाइनली 5 सितंबर को फिल्म रिलीज हो चुकी है, जिसे फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों को बेहतरीन रेटिंग मिली है।
पूरे सोशल मीडिया पर ही घाटी मूवी की तारीफ की जा रही है, दर्शकों का कहना है कि अनुष्का शेट्टी ने अपनी धांसू परफॉर्मेंस दी है, किसी ने कहा कि ये फिल्म अनुष्का के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म है, इसी तरह फिल्म की तारीफों के पुल बंध रहें हैं। बता दो दिन इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी के साथ ही विक्रम प्रभु, चैतन्य राव मददी, जगपति बाबू, जिशु सेनगुप्ता, जॉन विजय और रवींद्र विजय जैसे कलाकार हैं। वहीं अब यदि आपको फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन के बारे में बताएं तो इस फिल्म ने पहले दिन शानदार कलेक्शन करते नजर आ रही है, फिल्म ने 1.43 करोड़ का कलेक्शन किया है, लेकिन ये आंकड़े बदलेंगे, क्योंकि अभी भी फिल्म कमाई कर ही रही है, रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन फिल्म का टोटल कलेक्शन 2-3 करोड़ के बीच होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!