TRENDING TAGS :
Hera Pheri 3: परेश रावल के बाद हेरा फेरी 3 को छोड़ा इस मशहूर एक्टर ने, फिल्म हो जाएगी बंद
Hera Pheri 3 Update: हेरा फेरी 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आई बुरी खबर, फिल्म के लीड रोल ने किया फिल्म से किनारा
Hera Pheri 3 Update (Image Credit-Social Media)
Hera Pheri 3 Update: हेरा फेरी 3 का दर्शकों को काफी बेसब्री से इंतजार था। कुछ समय पहले ही सुनील शेट्टी ने ये अपडेट दिया था कि Hera Pheri 3 के प्रोमों की शूटिंग हो चुकी है। अब जाकर इसका टीजर रिलीज किया जा सकता है। तो वहीं Hera Pheri 3 की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू की जा सकती है। जिसके बाद से फैंस काफी ज्यादा खुश नजर आ रहे थे। लेकिन अब जाकर Hera Pheri 3 को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जो फैंस को चितिंत कर सकती है।
हेरा फेरी 3 में परेश रावल के बाद सुनील शेट्टी ने किया किनारा (Hera Pheri 3 Sunil Shetty)-
जब प्रशंसको को लगा कि Hera Pheri 3 वापस पटरी पर आ गई है, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ प्रियदर्शन कप्तान की कुर्सी पर हैं। जिसके बाद अचानक से खबर आई कि परेश रावल ने प्रोडक्शन से अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। और अब सुनील शेट्टी ने भी ऐसे ही संकेत दिए है, जिसकी वजह से कई सारी खबरें आनी शुरू हो गई हैं। बता दे कि हालहि में अपने द्वारा दिए हुए एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा- राजू (Akshay Kumar), श्याम (Sunil Shetty) और बाबू भैया (Paresh Rawal) के बीच साझा की गई केमिस्ट्री अपूरणीय हैं। परेश रावल के प्रोडक्शन छोड़ने की पुष्टि के लिए खबर के मद्देनजर, मुझे लगता है कि सुनील शेट्टी के शब्द अब वायरल हो गए हैं।
सुनील शेट्टी ने कहा कि," जब Hera Pheri की बात आती है, तो अगर बाबू भैया और राजू न होते, तो श्याम का कोई आस्तित्व ही नहीं होता, उनका कोई मतलब नहीं होता, आप उनमें से किसी एक को निकाल दें, तो फिल्म नहीं चलती। इस स्टेटमेंट के बाद दर्शक ये उम्मीद लगा रहे हैं कि क्या अब परेश रावल के बाद सुनील शेट्टी ने भी फिल्म को अलविदा कह दिया है।
अराजकता के बावजूद, फ्रैंचाइजी पर प्रशंसक अपना विश्वास बनाए हुए हैं। दूसरों को याद दिलाते हुए कि कैसे Akshay Kumar जनता के दबाव के कारण वापस लौटने से पहले फिल्म से बाहर गए थे अब उनके पास एक ही उम्मीद है कि परेश रावल का भी मन बदल जाएगा और फिर तीनों एक साथ Hera Pheri 3 में नजर आएंगे। यदि इन तीनों की वापसी Hera Pheri 3 में नहीं हुई तो दर्शकों का कहना है कि फिल्म को नहीं रिलीज करना चाहिए। Hera Pheri 3 आएगी या नहीं इसके बारे में तो मेकर्स ही बता सकते हैं। लेकिन इसके लिए अभी दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge