HIT 3 Review: नानी की फिल्म हिट 3 के आखिरी के 30 मिनट कर देंगे आपको सरप्राइज फिल्म का फर्स्ट रिव्यू

HIT The Third Case Twitter Review: साउथ के सुपरस्टार नॉनी की क्राइम-थ्रिलर फिल्म हिट 3 कैसी फिल्म है फर्स्ट रिव्यू आया सामने

Shikha Tiwari
Published on: 30 April 2025 7:50 AM IST (Updated on: 30 April 2025 7:50 AM IST)
Hit 3 Twitter Review
X

HIT The Third Case Review (Image Credit- Social Media)

HIT 3 Review: साउथ के सुपरस्टार नानी जोकि इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म HIT The Third Case की वजह से सुर्खियों में हैं। नानी फिल्म के प्रमोशन में लगातार जुटे हुए हैं। तो वहीं उनकी फिल्म Hit 3 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया है। फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही दर्शकों को फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। HIT The Third Case सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म Raid 2 के साथ रिलीज होगी। जिसकी वजह से कही ना कही बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है। क्योंकि अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का भी दर्शकों को उतनी ही बेसब्री से इंतजार है। जितना की उनको नानी की फिल्म हिट 3 का है। नानी की फिल्म Hit 3 का फर्स्ट रिव्यू आ गया है। चलिए जानते हैं कैसी है नानी की फिल्म HIT The Third Case

नानी की फिल्म हिट द थर्ड केस ट्वीटर रिव्यू (Nani Movie HIt 3 Twitter Review In Hindi)-

हिट 3 नानी की एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है। जिसमें नानी एक खतरनाक आईपीएस अधिकारी अर्जुन सरकार की भूमिका निभा रहे हैं। सैलेश कोलानू की ओर से लिखित और निर्देशित यह फिल्म हिट यूनिवर्स की तीसरी किस्त है। जोकि 1 मई को तेलुगु, तमिल, हिंदु, कन्नड़ और मलयालम में दुनियाभर में रिलीज होगी।

एक्टर अदिवी शेष ने HIT The Third Case देखी और इसका रिव्यू किया है। उन्होंने कहा कि- आधिरी के 30 मिनट बहुत ही धमाकेदार थे। एक्टर ने बताया कि फिल्म में फैंस के लिए कई सारे सरप्राइज हैं। जिनका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्टर ने यह भी कहा कि यह फिल्म दर्शकोंं के लिए एक अद्भुत होने जा रही है। जिसमें धमाकेदार एक्शन के साथ जबरदस्त सस्पेंस छुपा हुआ है।

अदिवी ने एक्स पर लिखा- " हिट 3 के आखिरी 30 मिनट देखे, यह शानदार होने जा रही है और इसमें बहुत सारे सरप्राइज है।"


Nani की फिल्म Hit 3 को सेंसर बोर्ड ने ए रेटिंग दी है। 2 घंटे और 36 मिनट का इसका रनटाइम है। सेंसर की ओर से इसकी समीक्षा करने के बाद यह पता चला कि फिल्म में कई दिलचस्प ट्वीस्ट देखने को मिलने वाला है।

1 / 1
Your Score0/ 1
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!