TRENDING TAGS :
Jolly LLB 3 में सेंसर बोर्ड ने क्या-क्या बदलाव किया है और जानिए कैसी है फिल्म
Jolly LLB 3 Censor Boards Cut: अक्षय कुमार और अशरद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 में से सेंशर बोर्ड ने ये सीन्स किए कट्स
Jolly LLB 3 Censor Board Cuts (Image Credit- Social Media)
Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी की फ्रैंचाइजी की अबतक दो किस्ते आ चुकी है। जिसमें पहली किस्त में अरशद वारसी थे। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। तो वहीं इसके दूसरे पार्ट में लीड रोल में अक्षय कुमार नजर आए थे, जिन्होंने पूरे पुलिस सिस्टम को हिलाकर रख दिया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब जाकर Jolly LLB 3 आ रही है, जिसमें अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आएंगे। तो वहीं फिल्म को रिलीज होने में केवल तीन दिन शेष बचे हुए हैं और अभी से रिव्यू आना शुरू हो गया है। चलिए जानते हैं सेंशर बोर्ड ने Jolly LLB 3 में कौन-कौन से बदलाव किए हैं।
जॉली एलएलबी 3 में सेंशर बोर्ड ने कट किए ये सीन्स (Jolly LLB 3 Censor Boards Cut Scences)-
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने कई बदलावों की मांग की थी। लेकिन इसमें कुछ मामूली बदलाव ही किए गए हैं। फिल्म की कहानी पर कोई असर नहीं पड़ा है। शुरूआत में पुराने डिस्क्लेमर को हटाकर एक नया डिस्क्लेमर जोड़ा गया। जहाँ भी शराब दिखाई गई, वहाँ ब्रांड को धुंधला कर दिया गया। साल की शुरूआत में निर्माताओं से एक जगह और साल का काल्पनिक नाम जोड़ने को कहा गया है। इसके बाद सीबीएफसी ने निर्माओं से फिल्म में जहाँ भी एब्यूसिव लैगवज का प्रयोग किया गया है। उसे हटाने को कहा है, पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला करने वाले दृश्य को उचित रूप से संशोधित करके आपातकालीन खंड कर दिया गया है। उसी दृश्य में एक लोगों के दृश्य को भी संशोधित किया गया है। उसके अलावा जानकी सीमा द्वारा ढोई जा रही फाइल पर लगे लोगों के दृश्यों को धुंधला कर दिया गया है। अंत में फिल्म के दूसरे पार्ट में जानकी अम्मा का गाँव सिर्फ एक... चेक मुहँ पर फेक के मारा कर दिया गया है।
इन सब बदलावों के साथ फिल्म को U/A 16+ सर्टिफिकेट पर दर्ज किया गया है। तो वहीं फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 37 मिनट और 16 सकेंट हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 19 सिंतबर 2025 को रिलीज होगी। तो वहीं फिल्म में पुरानी कास्ट की वापसी हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!