TRENDING TAGS :
Kantara 2 Collection: 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो पाएगी कांतारा? दो हफ्तों से कर रही धुआंधार कमाई
Kantara 2 Box Office Collections: ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है, आइए जानते हैं कि अब तक कांतारा मूवी ने कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
Kantara Chapter 1 Total Box Office Collections (photo- Social Media)
Kantara Chapter 1 Total Collection: साउथ अभिनेता, निर्देशक और फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी के पैर इन दिनों यकीनन जमीन पर नहीं पड़ रहें होंगे, जी हां! इसकी वजह उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म कांतारा चैप्टर 1 की धुंआधार सफलता है। ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया, जिस तरह से ये फिल्म कमाई कर रही है, उसे देख तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि कि जल्द ही ये 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, आइए जानते हैं कि अब तक कांतारा मूवी ने कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Kantara Chapter 1 Total Box Office Collections)
ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 इसी महीने की 2 तारीख को रिलीज हुई थी, फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्तों में अधिक दिन हो चुका है, लेकिन अभी भी यह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। जी हां! इस बीच कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, लेकिन कांतारा चैप्टर 1 के आगे कोई भी फिल्म टिक नहीं पाई, दो हफ्ते बीतने के बाद भी ये फिल्म थिएटरों में अपनी जगह बनाए हुए है।
बता दें कि कांतारा चैप्टर 1 मूवी ने अपनी ओपनिंग डे पर 61.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, वहीं इन दो हफ्तों ने कांतारा चैप्टर 1 मूवी ने देश भर में अब तक करीब 491.23 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, यानी कि बहुत ही जल्द ये फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, वहीं यदि वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो, दुनिया भर के सिनेमाघरों में इस फिल्म ने अब तक टोटल 717.50 करोड़ रुपए कमाए हैं। जिस तरह से अभी भी ये फिल्म कमाई कर रही है, उसके अनुसार ये फिल्म धीरे धीरे कर 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि दिवाली की छुट्टी पर फिल्म को अच्छा खासा फायदा हो सकता है, हालांकि दीवाली पर भी दो नई फिल्में रिलीज हो रहीं हैं, थामा और एक दीवाने की दीवानियत।
हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कितना रहा कलेक्शन (Kantara Chapter 1 Hindi Collection)
कांतारा चैप्टर 1 का हिंदी कलेक्शन भी जबरदस्त रहा है, पहले यदि आपको ओपनिंग डे कलेक्शन के बारे में बताएं तो इसने ओपनिंग डे पर 17.50 करोड़ कमाएं थे, और रिलीज के दो हफ्तों में फिल्म का हिंदी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 148.50 करोड़ रुपए रहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!