TRENDING TAGS :
Kapkapiii Review: दरवाजा खुला तो डर का किस्सा शुरू, जानिए कैसी है कपकपी मूवी
Kapkapiii Review In Hindi: तुषार कपूर और श्रेयश तलपड़े की हॉरर-कॉमेडी मूवी कपकपी जानिए दर्शकों को कितनी आने वाली है पसंद
Kapkapiii Collection Day 1 (Image Credit- Social Media)
Kapkapiii Review: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर एक साथ कई सारी फिल्में रिलीज होने वाली है। जिसमें केसरी वीर, भूल चूक माफ और कपकपी शामिल है। कपकपी एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। जिसमें श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर समेत कई अभिनेता शामिल हैं। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद दर्शकों के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। आज फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। चलिए जानते हैं दर्शकों को कितनी पसंद आने वाली है फिल्म
कपकपी मूवी ट्वीटर रिव्यू (Kapkapiii Movie Twitter Review In Hindi)-
तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े की हॉरर-कॉमेडी फिल्म की कहानी के बारे में ये कह सकते हैं। किसी भी चीज की अति बुरी होती है और फिलहाल उस अति से जूझ रहे हैं। श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर के साथ-साथ पूरी गैंग द्वारा अभिनीत फिल्म की कहानी की बात करे तो कुछ दोस्तों की टीम एक प्रेतवाधित अपार्टमेंट में हैं और उन सभी ने एक आत्मा को बुलाने का फैसाला किया है।
ओइजा बोर्ड खेलना उनके लिए खतरनाक हो जाता है क्योंकि वे सभी हताश होकर "आत्मा दर्शन दो" का नारा लगाते हैं। लेकिन कहानी तब शुरू होती है तब आत्मा आती है, जो राख से महिलाओं की आकृति में बदलने से बिना किसी डरावनेपन के एक पूर्वानुमानित कॉमेडी में बदल जाती है। वो लोग बार-बार उसी आत्मा को बुलाते हैं, जिसकी वजह से वो आत्मा शक्तिशाली हो जाती है। जिसके बाद सारे दोस्त उस आत्मा से पीछा छुड़ाने का तरीका ढूढ़ते हैं। इन सबके बीच फिल्म में एंट्री होती तुषार कपूर का आगे क्या होता है इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
बता दे कि तुषार कपूर की फिल्म कपकपी मलयालम फिल्म Romancham की हिंदी रीमेक है। ऐसा दावा फिल्म के ट्रेलर के रिलीज के बाद दर्शकों द्वारा किया गया है। अब इसमें कितनी सच्चाई है ये तो फिल्म के मेकर्स ही बता सकते हैं।
ट्वीटर पर कपकपी मूवी का रिव्यू आया है। इस फिल्म को कुछ खास रिव्यू नहीं मिला है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में हॉरर, ह्यूमर और ट्वीस्ट की कमी है। तो वहीं फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों को सरप्राइज दिया है। एक के साथ एक टिकट फ्री बताया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!