TRENDING TAGS :
Katrina Kaif की प्रेग्नेंसी पर लगी मुहर, विक्की कौशल ने दे दिया हिंट
Katrina Kaif-Vicky Kaushal: कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर चल रही खबरों के बीच विक्की कौशल ने खुद एक ऐसा हिंट दिया, जिसके बाद कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर मुहर लगते नजर आ रही है|
Katrina Kaif-Vicky Kaushal: बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद ही प्यारे कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल काफी समय से सुर्खियों में बनें हुए हैं, जी हां! दरअसल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को लेकर खबरें हैं कि इस कपल के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली है, बीते कुछ दिनों से कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है, इतना ही नहीं! कहा तो यह भी जा रहा है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर अक्टूबर या नवंबर महीने में नन्हा मेहमान आएगा। कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को लेकर चल रही खबरों के बीच विक्की कौशल ने खुद एक ऐसा हिंट दिया, जिसके बाद कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर मुहर लगते नजर आ रही है, आइए जानते हैं।
कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी पर लगी मुहर
सूत्रों की मानें तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहें हैं, करीबी द्वारा कैटरीना की प्रेग्नेंसी की खबर दी गई है, लेकिन अब तक इस कपल ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी साधी हुई है। वहीं कैटरीना कैफ को लंबे समय से किसी भी इवेंट या फिर पार्टी में स्पॉट नहीं किया गया है, जिस वजह से यह खबर कहीं ना कहीं सच होती नजर आ रही है और अब हाल ही में फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद यूजर्स कंफर्म मान बैठे हैं कि कैटरीना कैफ मां बनने वालीं हैं।
दरअसल बीते दिन आर्यन खान की डेब्यू सीरीज The Bads Of Bollywood का प्रीमियर था, जिसमें बॉलीवुड जगत के कई स्टार्स शामिल हुए, सिर्फ स्टार्स ही नहीं, बल्कि मुकेश अंबानी भी अपने परिवार के साथ आर्यन खान की सीरीज के प्रीमियर पर पहुंचें थे। सोशल मीडिया पर वीडियोज वायरल हो रहें हैं, वहीं एक वीडियो विक्की कौशल का भी सामने आया है, जहां सभी स्टार्स अपनी फैमिली और पत्नी या पति के साथ पहुंचें, वहीं विक्की कौशल प्रीमियर नाइट में अकेले ही पहुंचें, कैटरीना कैफ उनके साथ नजर नहीं आईं, जिसके बाद से चर्चाएं होने लगीं हैं कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं, इस वजह से वह इवेंट में शामिल नहीं हुईं। विक्की कौशल को इवेंट में अकेले देख फैंस और यूजर्स कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी को सच मान लिए हैं, और वहीं कुछ तो सोशल मीडिया पर खुशी भी जाहिर करने में जुट गए हैं। अब फैंस तो इसी बात का इंतजार कर रहें हैं कि कब विक्की कौशल और कैटरीना कैफ खुद इस गुड न्यूज को उनके साथ साझा करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अक्टूबर के आखिरी या फिर नवंबर महीने की शुरुआत में पेरेंट्स बनेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!