TRENDING TAGS :
Kajol Video: हिंदी बोलने से काजोल का साफ इनकार, वीडियो देख भड़के यूजर्स, कहा - जा मराठी में फिल्में...
Kajol Video Viral: काजोल का एक लेटेस्ट वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान खींच रहा है, जो हाल फिलहाल का है।
Kajol Video Viral (Photo- Social Media)
Kajol Video Viral: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल सुर्खियों में आ चुकीं हैं, वैसे काजोल का नाम किसी ना किसी कारणवश अक्सर ही चर्चाओं से बना रहता है, वहीं अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से यूजर्स का ध्यान खींच रहा है, क्योंकि उस वीडियो में काजोल ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसकी वजह से नेटिजेंस उनकी क्लास लगाने में जुट चुके हैं। जी हां! जहां एक तरफ महाराष्ट्र में हिंदी व मराठी भाषा पर विवाद चल रहा है, वहीं काजोल के इस बयान से लोगों के बीच हलचल मच गई है, आइए जानते हैं कि काजोल ने ऐसा क्या कह दिया है।
काजोल ने हिंदी बोलने से किया मना (Kajol Latest Video Viral)
काजोल का एक लेटेस्ट वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान खींच रहा है, जो हाल फिलहाल का है। दरअसल काजोल को हाल ही में एक इवेंट में शिरकत करते देखा गया, इस इवेंट के दौरान काजोल मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मराठी भाषा में बात कर रहीं थीं, तभी एक मीडिया पर्सन ने उनसे कहा कि वे हिंदी में बोले, जिसके जवाब में काजोल ने कुछ ऐसा कह दिया, कि अब उन पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। काजोल ने हिंदी बोलने से साफ इनकार करते हुए कहा अब मैं हिंदी में बोलूं, जिसको समझना है, वह समझ ले। इसके बाद काजोल मराठी और इंग्लिश भाषा का इस्तेमाल करते हुए अपनी पूरी बात खत्म की।
काजोल का ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, तेजी से वायरल हो गया है, यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहें हैं और काजोल को बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं। एक यूजर ने काजोल पर भड़ास निकालते हुए लिखा, "फिल्में भी मराठी में क्यों नहीं करती हो फिर।" दूसरे यूजर ने लिखा, "ये जया बच्चन पार्ट 2 है।" तीसरे ने लिखा, "इसको डर है, इसलिए मराठी में बोल रही।" चौथे ने लिखा, "पर पैसे मैडम हिंदी बोलकर कमाएंगी, क्या दोगला पन है।" इसी तरह तमाम सोशल मीडिया यूजर्स काजोल के पीछे पड़ गए हैं, वहीं कुछ तो काजोल को बॉयकॉट करने की मांग भी करने लगे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!