TRENDING TAGS :
Jaya Kishori Video: जया किशोरी पर भड़के यूजर्स, लगा रहें जमकर क्लास
Jaya Kishori Video: जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख नेटीजेंस उन्हें ट्रोल कर रहें हैं
Jaya Kishori Video
Jaya Kishori Video: जानी मानी कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori Latest Video) लोगों के बीच माफी मशहूर हैं, वे सिर्फ देश भर में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उन्हें लोग जानते हैं। उनकी मधुर आवाज में कथा सुनना लोगों को बहुत अच्छा है, सिर्फ कथा ही नहीं, वे जिस कोमल आवाज में गाना गाती हैं, दर्शक सुनते रह जाते हैं। वहीं अब जया किशोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख नेटीजेंस उन्हें ट्रोल कर रहें हैं, आइए बताते हैं कि जया किशोरी पर नेटीजेंस क्यों भड़क गए हैं।
जया किशोरी पर भड़के नेटीजेंस (Jaya Kishori Video Viral)
जया किशोरी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो सुर्खियों में आ चुका है। दरअसल जया किशोरी को आज पपराजी द्वारा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, इस दौरान वे बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आईं, उन्होंने ट्रेडीशनल आउटफिट कैरी किया हुआ था, जिसमें वे हमेशा की तरह खूबसूरत लग रहीं थीं। उन्होंने अपने हाथ में आईफोन कैरी किया हुआ था और SUV कार से एयरपोर्ट पर आईं थीं, बस फिर क्या था नेटीजेंस ने जब जया किशोरी को हाथ में आईफोन लिए और SUV गाड़ी से उतरते देखा तो उन्होंने जया किशोरी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
नेटीजेंस जया किशोरी को इस वजह से ट्रोल कर रहें हैं क्योंकि वे हमेशा अपने कथा में लोगों को यह बताती हैं कि उन्हें महंगी चीजों का शौक नहीं है, अब उनके हाथ में iPhone देख एक यूजर ने कमेंट किया, "ये वही है या, जो कहतीं हैं मुझे महंगी चीजों का शौक नहीं।" दूसरे ने लिखा, "ये लोग धर्म के नाम पर बिजनेस कर रहें हैं।" तीसरे ने लिखा, "ड्रामेबाज औरत, धर्म का ज्ञान देती है और खुद के शौक पूरे कर रही है।" चौथे ने लिखा, "अपने भक्तों को मोह माया से दूर करके...खुद ऐश कर रही है।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "आईफोन और बड़ी गाड़ी से उतर रही है, बोलती है पैसे मत कमाओ।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!