TRENDING TAGS :
King Movie: शाहरूख खान की किंग मूवी में राघव जुयाल निभाएंगे ये किरदार, कहानी में आया नया ट्वीस्ट
King Movie Raghav Juyal Role: शाहरूख खान और सुहाना खान की अपकमिंग फिल्म किंग में जानिए क्या होगा राघव जुयाल का रोल, आया अपडेट
Shahrukh Khan King Movie Raghav Juyal Role (Image Credit- Social Media)
Shahrukh Khan King Movie: शाहरूख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। किंग मूवी की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही साथ किंग मूवी में किरदारों का क्या रोल होगा। इसपर भी अपडेट आना शुरू हो गया है। फिल्म में बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स को शामिल किया गया है। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया जा रहा है। जिसकी वजह से एक महत्वाकांक्षी एक्शन सीक्वेंस की गारंटी हमेशा बनी रहती है। यही नहीं इस फिल्म में Shahrukh Khan की बेटी Suhana Khan भी लीड रोल में नजर आएंगी। तो वहीं फिल्म में राघव जुयाल भी नजर आएंगे। चलिए जानते हैं राघव जुयाल का क्या रोल होने वाला है।
शाहरूख खान मूवी किंग राघव जुयाल रोल (Shahrukh Khan Movie King Raghav Juyal Role)-
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट के अनुसार, राघव जुयाल किंग मूवी में एक आकर्षण भूमिका निभाएंगे। कहानी के एक बड़े मोड़ में, एक घटनापूर्ण दृश्य के दौरान उनके किरदार की हत्या कर दी जाती है। उनके पिता, जैकी श्रॉफ द्वारा अभिनीत, अपने बेटे की हत्या बदला लेने के लिए एक मिशन पर निकलते हैं। जिससे भावनात्म दांव और नैतिक अस्पष्टतता का महौल बनता है।
King Movie में शाहरूख खान का रोल विरोधाभासी घटनाओं और आपराधिक पृष्ठभूमि से घिरी हुई है। उनका किरदार कई अपराधों और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में उलझा हुआ है। शाहरूख खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म किंग का पहला शूटिंग शेड्यूल हालहि में 30 जून के आसपास मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियो में पूरा हुआ। शाहरूख खान मुंबई के महबूब स्टूडियो में एक बड़े जेट फाइट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे हैं। इसमें वह एक खतरनाक हत्यारे की भूमिका निभा रहे हैं। जो एक विदेशी जेल के गहन, घुटन भरे महौल में लभभग 200 स्टार स्टंट कलाकारों से लड़ रहा है। यह शूटिंग जून के मध्य में शुरू हुई थी और 21 जून तक चलने की उम्मीद थी। जिसमें आनंद द्वारा बुलाए गए अतंरराष्ट्रीय स्टंट विशेषज्ञ शामिल थे।
किंग मूवी कब रिलीज होगी (King Movie Release Date)-
रिपोर्ट के अनुसार, किंग मूवी के बारे में कहा जा रहा है कि गांधी जयंती के दिन यानि 2 अक्टूबर 2026 के आसपास सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है। इससे पहले दिवाली या क्रिसमस पर रिलीज करने पर विचार किया जा रहा था। लेकिन अभी तक मेकर्स ने King Movie की ऑफिशियल रिलीज डेट नहीं जारी की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!