TRENDING TAGS :
Lokesh Kanagaraj Wife: खूबसूरती में साउथ हसीनाएं भी पीछे, जानिए क्या करतीं हैं कुली निर्देशक लोकेश कनगराज की पत्नी
Lokesh Kanagaraj Wife Aishwarya: कुली मूवी की रिलीज से पहले आइए हम आपको निर्देशक लोकेश कनगराज की बीवी व फैमिली के बारे में डिटेल में बताते हैं।
Lokesh Kanagaraj Wife Aishwarya
Lokesh Kanagaraj Wife Aishwarya: अपकमिंग फिल्म कुली को लेकर खूब चर्चाएं हो रहीं है, फिल्म 14 अगस्त यानी कि कल दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म के साथ ही इसमें नजर आने जा रहे सितारों की भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है, वहीं कुली फिल्म का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर लोकेश कनगराज भी सुर्खियों में बनें हुए हैं, कुली मूवी की रिलीज से पहले आइए हम आपको निर्देशक लोकेश कनगराज की बीवी व फैमिली के बारे में डिटेल में बताते हैं।
बेहद खूबसूरत हैं लोकेश कनगराज की पत्नी ऐश्वर्या
कुली के निर्देशक लोकेश कनगराज की पत्नी का नाम ऐश्वर्या कनगराज है, दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, जी हां! लोकेश कनगराज को पहली नजर में ही ऐश्वर्या से प्यार हो गया था, दोनों ने करीब 12 से अधिक सालों तक डेट किया, इसके बाद साल 2011 में दोनों ने सगाई कर ली, और फिर 2012 में लोकेश कनगराज और ऐश्वर्या हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। लोकेश कनगराज की पत्नी ऐश्वर्या ने उनके करियर में उनका बहुत साथ दिया, जिसका जिक्र वे अपने कई इंटरव्यू में कर चुके हैं। लोकेश कनगराज ने बताया था कि जब उन्होंने नौकरी छोड़ निर्देशन में कदम रखना चाहा तो उनकी पत्नी उनका किस तरह सहारा बनीं, ऐश्वर्या ने जॉब शुरू कर दी, ताकी घर की जरूरतें पूरी हो सके, वहीं अब ऐश्वर्या अपने परिवार के साथ समय बिताती हैं। ऐश्वर्या कनगराज बेहद खूबसूरत हैं, उनकी खूबसूरती के आगे साउथ की कई अभिनेत्रियां फेल हैं।
लोकेश कनगराज और ऐश्वर्या के बच्चे
लोकेश कनगराज और ऐश्वर्या कनगराज के दो बच्चे हैं, ऐश्वर्या ने अपनी पहली एनिवर्सरी पर बेटी अध्विका को जन्म दिया, इसके बाद लोकेश कनगराज और ऐश्वर्या के घर उनकी दूसरी बेटी अरुद्रा लोकेश कनगराज का आगमन हुआ। लोकेश कनगराज का पूरा परिवार लाइमलाइट से दूर रहता है।
लोकेश कनगराज की फिल्म कुली
लोकेश कनगराज ने अपनी मेहनत के दम पर बहुत ही जल्द फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बना ली, उन्होंने ऐसी फिल्में दी हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर चुकीं हैं, वहीं अब वे कुली के जरिए गर्दा उड़ाने को तैयार हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!