TRENDING TAGS :
Mahakali Movie से अक्षय खन्ना का गुरू शुक्राचार्य के रूप में फर्स्ट लुक हुआ जारी, जाने कब आएगी मूवी
Mahakali Movie Akshaye Khanna First Look: महाकाली मूवी से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक हुआ जारी, पहचान पाना मुश्किल
Mahakali Movie Akshaye Khanna First Look (Image Credit-Social Media)
Mahakali Movie Akshaye Khanna First Look: हनुमान मूवी के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी नई फिल्म के माध्यम से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने जा रहे हैं। बता देकि कल प्रशांत वर्मा की टीम ने अनॉउंस किया था। कि वो कुछ नया लेकर आ रहे हैं। तो वहीं आज प्रशांत वर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म Mahakali के बारे में अनॉउंस किया। इसके साथ ही प्रशांत वर्मा ने Mahakali Movie से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक जारी कर दिया।
महाकाली मूवी से अक्षय खन्ना असुरगुरू शुक्राचार्य का फर्स्ट लुक जारी (Mahakali Movie Asuraguru Shukracharya First Look Out)-
प्रशांत वर्मा ने आज अपनी नई फिल्म जोकि भारतीय संस्कृति की सबसे शक्तिशाली शक्तियों में से एक हैं। महाकाली उनपर आधारित है। इस फिल्म का नाम Mahakali भी रखा गया है। Mahakali Movie से आज प्रशांत वर्मा ने अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस फिल्म में अक्षय खन्ना गुरू शुक्राचार्य की भूमिका में हैं। शुक्राचार्य के रोल में अक्षय खन्ना को पहचान पाना मुश्किल है। सफेद रंग के कपड़े पहने हुए लंबे वो सफेद रंग के बाल माथे पर तिलक लगाए हुए। अक्षय खन्ना का ये लुक अद्भुत है।
प्रशांत वर्मा ने अक्षय खन्ना का अपनी अपकमिंग फिल्म महाकाली से असुरगुरू शुक्राचार्य का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा- देवताओं की छाया में, विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी #महाकाली से शाश्वत 'असुरगुरु शुक्राचार्य' के रूप में 🔥
रहस्यमय #अक्षयखन्ना को प्रस्तुत करते हुए
महाकाली मूवी से आज प्रशांत वर्मा ने सिर्फ अक्षय खन्ना का असुरगुरू शुक्राचार्य के रूप में फर्स्ट लुक जारी किया है। फिल्म की अन्य कास्ट और फिल्म कबतक रिलीज होगी, इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं साझा की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



