TRENDING TAGS :
Bollywood Couple Divorce: शादी के 14 साल बाद इस कपल का टूटा रिश्ता, होने जा रहा तलाक, हैं तीन बच्चे
Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरें तेज हो गईं हैं, आइए जानते हैं क्यों।
Jay Bhanushali-Mahi Vij Divorce
Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: बॉलीवुड जगत में अक्सर किसी न किसी कपल के तलाक और ब्रेकअप की खबरें आतीं रहतीं हैं, सालों साल साथ गुजारने के बाद कपल अपने रिश्ते को खत्म कर रहें हैं, वहीं अब एक कपल को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जी हां! करीब 14 साल साथ गुजारने के बाद एक जाने माने कपल के तलाक की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है, हम यहां जिस कपल की बात कर रहें हैं, वह कोई और नहीं, बल्कि माही विज और जय भानुशाली हैं। माही और जय के तलाक की खबरें तेज हो गईं हैं, आइए जानते हैं क्यों।
जय भानुशाली-माही विज तलाक (Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce)
माही विज और उनके पति जय भानुशाली के रिश्ते को लेकर काफी समय से कई तरह की बातें हो रही थीं, कहा जा रहा है कि दोनों अपने रिश्ते को खत्म कर रहें हैं, इनके बीच अनबन चल रही है, इसकी वजह यह है कि जय भानुशाली और माही विज लंबे समय से साथ में नजर नहीं आए हैं, इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी दोनों ने एक-दूसरे के लिए कुछ भी पोस्ट शेयर नहीं किया है, खबरें तो यह भी हैं कि दोनों एक दूसरे से अलग रह रहें हैं, वहीं अब इसी बीच माही विज से जब उनसे तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसकी चर्चा होने लग गई है।
माही विज ने जय भानुशाली संग अपने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा, "अगर ऐसा भी है, तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे? लोग किसी के तलाक या सेपरेशन को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना देते हैं? मैं देखती हूं लोग मेरे कमेंट में लिखते हैं- 'माही तो डिसेंट है, जय ऐसा है।' फिर कोई और लिखता है... ‘जय अच्छा है, माही ही ऐसी है।’...आप कौन हो भाई? आपको क्या पता है? बताओ ना, तुम्हें क्या पता है जो इतना जज कर रहे हो। मुझे लगता है यहां लोग बहुत ओवर रिएक्ट करते हैं। हमारे समाज में सिंगल मदर्स और तलाक को बहुत बड़ा मुद्दा बना दिया जाता है। लोग सोचते हैं अब तो ड्रामा होगा, दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ जरूरी नहीं है। मुझे बस लगता है - जियो और जीने दो, सिंपल।" माही विज ने जय भानुशाली संग तलाक की खबरों को ना सच करार दिया और ना ही इसे अफवाह बताया, अब ऐसे में फैंस के बीच अभी भी कन्फ्यूजन बनी हुई है कि सच क्या है।
2011 में जय-माही की हुई थी शादी (Jay Bhanushali-Mahhi Vij Marriage)
जय-माही टीवी जगत के बहुत ही लवेबल कपल माने जाते थे, दोनों की प्यार भरी केमिस्ट्री फैंस की फेवरेट थी। इस कपल को लोग उदाहरण के तौर पर देखते थे, ऐसे में इनके तलाक की खबरें आना हर किसी के लिए अविश्वनीय है। बता दें कि जय और माही एकसाथ कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं, दोनों ने कुछ समय डेट करने के बाद 2011 में शादी रचाई थी, इसके बाद 2019 में दोनों ने बेटी तारा का स्वागत किया। वहीं तारा से पहले जय और माही ने दो बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था। हाल ही में माही ने राजवीर का जन्मदिन मनाया था, जिसमें जय भानुशाली शामिल नहीं हुए थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge