×

Aligarh News: जीआरपी में तैनात दरोगा ने दहेज के लिए दिया पत्नी को ट्रिपल तलाक, मुकदमा दर्ज

Aligarh News | पीड़ित विवाहिता रिहाना पुत्री जलालुद्दीन निवासी फिरदौस नगर अलीगढ़ का निकाह 15 जून 2012 को नगर कोतवाली जिला बुलंदशहर मोहल्ला बलीपुर निवासी सलीम खान के साथ हुआ था।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 27 Jun 2025 8:54 PM IST
Daroga posted in GRP triple talaq on wife given for dowry, case filed
X

 जीआरपी में तैनात दरोगा ने दहेज के लिए दिया पत्नी को ट्रिपल तलाक, मुकदमा दर्ज (Photo- Newstrack)

Aligarh News: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जीआरपी में तैनात दरोगा ने अपनी पत्नी को तीन बच्चों सहित ट्रिपल तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़ित विवाहिता रिहाना पुत्री जलालुद्दीन निवासी फिरदौस नगर अलीगढ़ का निकाह 15 जून 2012 को नगर कोतवाली जिला बुलंदशहर मोहल्ला बलीपुर निवासी सलीम खान के साथ हुआ था। शादी के बाद सलीम को उत्तर प्रदेश पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी मिल गई।

पुलिस में नौकरी लगने के बाद सलीम और उसके परिजनों की अतिरिक्त दहेज की डिमांड 10 लख रुपए की मांग होने लगी विवाहिता के परिजनों ने दो लाख रुपए अपनी हैसियत के मुताबिक दिए दहेज लोभी दरोगा और उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में 10 लाख की मांग करते रहे।

मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करता था

विवाहिता द्वारा विरोध करने पर तरह-तरह से मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करते रहे। फिर मारपीट करते हुए। दरोगा ने विवाहिता को ट्रिपल तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया। जिला बुलंदशहर में पुलिस से साठ गांठ कर परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करा दी। तरह-तरह से दरोगा षड्यंत्र रचकर विवाहिता और उसके परिजनों को परेशान कर रहा है।


पीड़िता महिला के पिता जलालुद्दीन ने आरोप लगाते हुए बताया कि दामाद दरोगा अय्यास किस्म का है। बेटी को तीन तलाक देने के बाद जिला बरेली में तैनात ड्यूटी करते समय दरोगा एक युवती को भगा ले गया। जिसका मुकदमा दरोगा के खिलाफ बरेली में दर्ज है।

परिवार के खिलाफ साजिश रच कर परेशान किया

इस युवती के साथ रह रहा है। तरह-तरह से षड्यंत्र रचकर मेरी बेटी और मेरे परिवार के खिलाफ साजिश रच कर परेशान कर रहा है। पुलिस की धौस देकर डरा धमका रहा है। पीड़ित विवाहिता ने अलीगढ़ एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने परामर्श केंद्र भेज दिया। परामर्श केंद्र से कई बार दरोगा को फोन द्वारा बुलाया गया। मगर हाजिर नहीं हुआ। एसएसपी के आदेश पर 25 जून को थाना सिविल लाइन में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सिविल लाइंस पुलिस द्वारा जांच पड़ताल कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story