Bulandshahr News: गृहक्लेश बना काल, पत्नी ने खाया ज़हर, पति ने लगाई फांसी

डिबाई थाना क्षेत्र के तुलसीगढ़ी गांव में दो दिन पहले लौटे थे दंपति, बच्चों के सामने हुआ दर्दनाक अंत

Sandeep Tayal
Published on: 23 Jun 2025 7:34 PM IST (Updated on: 23 Jun 2025 7:35 PM IST)
Bulandshahr: Married Couple Dies by Suicide Amid Domestic Dispute in Dibai
X

Bulandshahr: Married Couple Dies by Suicide Amid Domestic Dispute in Dibai

Bulandshahr News: डिबाई कोतवाली क्षेत्र के तुलसीगढ़ी गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां गृहक्लेश के चलते एक दंपति ने आत्महत्या कर ली। पत्नी ने कीटनाशक खाकर तो पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक की पहचान दिगंबर (35) व उनकी पत्नी विमलेश (31) के रूप में हुई है। दंपति दिल्ली में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे और वहीं किराए के मकान में अपने दो बच्चों के साथ रहते थे। दो दिन पहले ही वे अपने पैतृक गांव तुलसीगढ़ी लौटे थे।

विवाद से मौत तक की कहानी

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को किसी घरेलू विवाद के चलते पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। इस दौरान विमलेश ने गुस्से में आकर कीटनाशक खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी और मुंह से झाग निकलने लगे। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत के बाद दिगंबर मानसिक रूप से टूट गया। पुलिस कार्रवाई या सामाजिक बदनामी के डर से उसने भी खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस का बयान

डिबाई सीओ ने पुष्टि की कि यह मामला गृहक्लेश से जुड़ा हुआ है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और जांच जारी है। घटनास्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!