×

Bulandshahr News: गृहक्लेश बना काल, पत्नी ने खाया ज़हर, पति ने लगाई फांसी

डिबाई थाना क्षेत्र के तुलसीगढ़ी गांव में दो दिन पहले लौटे थे दंपति, बच्चों के सामने हुआ दर्दनाक अंत

Sandeep Tayal
Published on: 23 Jun 2025 7:34 PM IST (Updated on: 23 Jun 2025 7:35 PM IST)
Bulandshahr: Married Couple Dies by Suicide Amid Domestic Dispute in Dibai
X

Bulandshahr: Married Couple Dies by Suicide Amid Domestic Dispute in Dibai

Bulandshahr News: डिबाई कोतवाली क्षेत्र के तुलसीगढ़ी गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां गृहक्लेश के चलते एक दंपति ने आत्महत्या कर ली। पत्नी ने कीटनाशक खाकर तो पति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मृतक की पहचान दिगंबर (35) व उनकी पत्नी विमलेश (31) के रूप में हुई है। दंपति दिल्ली में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे और वहीं किराए के मकान में अपने दो बच्चों के साथ रहते थे। दो दिन पहले ही वे अपने पैतृक गांव तुलसीगढ़ी लौटे थे।

विवाद से मौत तक की कहानी

सूत्रों के अनुसार, शनिवार को किसी घरेलू विवाद के चलते पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। इस दौरान विमलेश ने गुस्से में आकर कीटनाशक खा लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी और मुंह से झाग निकलने लगे। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत के बाद दिगंबर मानसिक रूप से टूट गया। पुलिस कार्रवाई या सामाजिक बदनामी के डर से उसने भी खुद को कमरे में बंद कर लिया और फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस का बयान

डिबाई सीओ ने पुष्टि की कि यह मामला गृहक्लेश से जुड़ा हुआ है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और जांच जारी है। घटनास्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story